13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्वा ज़ुंबा से fbs मेंबर्स हुए फिट

एक्वा ज़ुंबा हमारी बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी, स्ट्रेंथ, मसल पॉवर, को बड़ाता है और साथ ही हमे और फिट रखता है। यह एक मज़ेदार फिटनेस फॉर्म है जो की पानी और डांस का कॉम्बिनेशन टोनिंग एंड स्ट्रेंथ के लिए यूज़ होता हैं ।

2 min read
Google source verification
एक्वा ज़ुंबा से fbs मेंबर्स हुए फिट

एक्वा ज़ुंबा से fbs मेंबर्स हुए फिट

फिट बॉडी एंड सोल ने अपने मेंबर्स के लिए समर फिटनेस प्रोग्राम का आयोजन किया । fbs समय समय पर मेंबर्स के लिये स्पेशल फिटनेस सेशंस ऑर्गनाइज़ करता रहता है।
फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया मौसम को देखते हुए एक्वा ज़ुंबा ऑर्गनाइज़ किया । से-स्कीम स्तिथ 8 स्टेप्स के स्विमिंग पूल में, जयपुर के जाने माने ज़ुंबा ट्रेनर समर सिंह ने अपनी टीम के साथ मस्त सा १ घंटे का फिटनेस डांसिंग सेशन करवाया ।

एक्वा ज़ुंबा हमारी बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी, स्ट्रेंथ, मसल पॉवर, को बड़ाता है और साथ ही हमे और फिट रखता है। यह एक मज़ेदार फिटनेस फॉर्म है जो की पानी और डांस का कॉम्बिनेशन टोनिंग एंड स्ट्रेंथ के लिए यूज़ होता हैं ।
इस फॉर्मेट को fbs ने बच्चों में भी इंट्रोड्यूस किया । बच्चे, मोम्स एंड मेंबर्स सभी ने इस सेशन से फिटनेस का एक नया तरीक़ा सीखा ।

फिटनेस के साथ fbs ट्रस्ट के सभी मेंबर्स ने एक ज़रूरतमंदी छात्रा की कक्षा १० की की पूरे साल की पदाई एंड बुकस की फ़ीस भी भरी। नेटवर्किंग, फिटनेस के साथ साथ fbs मेंबर्स सोशल वर्क भी बद छड़ के करते है।

इस मौक़े पे वैशाली मोदी, श्वेता केजरीवाल, डॉ ज्योति थगरिया, अद्वया किआन कंसल, जूही अहलूवालिया, रोशनी सेजवानी, रमिता सिंह, अनुज्ञा , ऋचा जालान, शिल्पा अरोड़ा , नेहा हसानी, डॉ ऋचा, गरिमा साबु आदि ने इस फिटनेस सेशन में कैलरीज़ बर्न करी ।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग