scriptगरीबों के भूखंड हड़पने की आशंका, सरकार ने रोका आवंटन | Fear of grabbing the plots of the poor, the government stopped the all | Patrika News
जयपुर

गरीबों के भूखंड हड़पने की आशंका, सरकार ने रोका आवंटन

जन आवास योजना

जयपुरMay 19, 2022 / 11:11 pm

Bhavnesh Gupta

गरीबों के भूखंड हड़पने की आशंका, सरकार ने रोका आवंटन

गरीबों के भूखंड हड़पने की आशंका, सरकार ने रोका आवंटन


जयपुर। जन आवास योजना में गरीबों (ईडब्ल्यूएस, एलआईजी) के लिए भूखंड योजना (3सी मॉडल के अंतर्गत) को फिलहाल रोकने का फैसला किया गया है। साथ ही विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास व नगरीय निकाय ऐसी नई योजना प्रोजेक्ट के आवेदन भी स्वीकार नहीं कर सकेंगे।
यूडीएच सलाहकार जी.एस. संधु की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। नगरीय विकास विभाग इस संबंध में जल्द आदेश जारी करेगा। दरअसल, प्रदेश में निजी डवलपर्स की ओर से ऐसी कई आवासीय योजना सृजित की गई। लेकिन वास्तव में ऐसे भूखंड ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के लोगों को ही आवंटित किए गए हैं या नहीं, निकायों को इसकी जानकारी है ही नहीं। इस बारे में निकायों से 30 मई तक जानकारी मांगी गई है।

यह है योजना का 3सी मॉडल
जन आवास योजना के 3सी मॉडल में प्रावधान है कि निजी डवलपर अपनी जमीन पर गरीबों के लिए प्लॉटेड योजना सृजित करता है तो उसे कई तरह की छूट दी जाएगी। इसमें 50 फीसदी भूखंड ईडब्ल्यूएस के लिए, 20 फीसदी एलआईजी और बाकी भूखंड एमआईजी-ए वर्ग के आवेदकों को दिए जाने का प्रावधान है।
यह है आशंका
-भूखंड आवंटन संबंधित विकासकर्ता के स्तर पर ही होता है। भूखंड आवंटन में प्रक्रिया की पूरी पालन की या नहीं?
-क्या निर्धारित श्रेणी वर्ग के पात्र लोगों को ही भूखंड आवंटित किए गए?
-ऐसी कितनी योजना में अब तक कितने भूखंड आवंटित किए?
विकासकर्ता को मिलती है यह छूट
इस योजना के तहत विकासकर्ता को कन्वर्जन चार्ज, बिल्डिंग प्लान स्वीकृति शुल्क व अन्य तरह की छूट मिलती है।

Hindi News / Jaipur / गरीबों के भूखंड हड़पने की आशंका, सरकार ने रोका आवंटन

ट्रेंडिंग वीडियो