
जयपुर. उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर के डर से जयपुर में रह रहे एक आदतन अपराधी को जयपुर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच (सीएसटी) ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी एक व्यक्ति की हत्या के इरादे से हाल ही पिस्टल व कारतूस खरीद कर लाया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) रानू शर्मा ने बताया कि मूलत: राया, मथुरा उत्तरप्रदेश हाल जयसिंहपुरा भांकरोटा निवासी अकरम कुरैशी (32) को गिरफ्तार किया गया है। सीएसटी के एएसआई महिपाल सिंह एवं सुरेन्द्र कुमार को सूचना मिली थी कि अकरम के पास हथियार है और वह किसी की हत्या की साजिश रच रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अकरम को पकड़ लिया। अकरम का साथी घाटी करोलान, खोह नागोरियान निवासी राजेश बसवाल (41) को भी पकड़ा है। दोनों के पास से दो पिस्टल, दो देशी कट्टा व 8 कारतूस बरामद किए हैं। बस्सी थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जांच कर रही है
यहां चला रहा था कैब
शर्मा ने बताया कि आरोपी अकरम मथुरा में राया थाने का आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। करीब 4 वर्ष पहले वह यूपी पुलिस के डर से जयपुर में आ गया और यहां पर टैक्सी कैब चला रहा था। कुछ दिनों पहले जयसिंहपुरा निवासी जावेद से उसका झगड़ा हो गया था और उसकी हत्या की साजिश रच रहा था।
यह भी पढ़ें : परिवार गया जम्मू-कश्मीर घूमने, पीछे से चोरों ने कर दिया घर साफ
आधा दर्जन हथियार कर चुका सप्लाई
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 52 हजार रुपए में राया से अवैध हथियार खरीदकर लाया था। जिनमें से एक पिस्टल, एक कट्टा व 3 कारतूस राजेश को बेच दिए। अकरम ने शहर में करीब आधा दर्जन हथियार सप्लाई करना भी कुबूल किया है।
Published on:
17 Aug 2023 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
