13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बेखौफ लुटेरों ने पहले रची साजिश, फिर कर दिया ये बड़ा कांड, देखें वीडियो

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, नाकाबंदी के बाद भी नहीं लगा सुरागस्टेट हाइवे पर पेट्रोल पम्प लूट, सेल्समैन से छीन ले गए पचास हजार रुपए

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Nov 13, 2022


जयपुर। प्रदेशभर में अपराध चरम पर है। दिन हो या रात बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है। अनूपगढ़ स्टेट हाइवे नम्बर 94 पर शनिवार शाम को तीन बदमाशों ने एक पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए सेल्समैन से 50 हजार रुपए छीन लिए। वारदात करने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना के दौरान पेट्रोल पम्प संचालक किसी कार्य के लिए श्री बिजयनगर गया हुआ था। पेट्रोल पम्प कांग्रेस नेता एवं पूर्व पंचायत समिति प्रधान हरीराम मेघवाल के बेटे महेश मेघवाल का बताया जा रहा है। लूट की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन आज सुबह तक बदमाशों का पता नहीं लगा है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

अनूपगढ़-रामसिंहपुर मार्ग पर 68/2 जीबी गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप पर शाम को अनूपगढ़ की तरफ से तीन नकाबपोश युवक एक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भरवाने के लिए आए। इनमें से एक युवक लघु शंका के लिए पेट्रोल पम्प पर बने शौचालय की तरफ चला गया। वहीं अन्य दो युवकों ने सेल्समैन को बातों में लगा लिया। कुछ देर बाद उन्होंने 200 रुपए का तेल भरवाया। इसी दौरान लघुशंका के लिए गया नकाबपोश बदमाश सेल्समैन तथा दो अन्य बदमाशों के पास आ गया और सेल्समैन को उठाकर पीठ के बल नीचे गिरा दिया व उससे रुपए छीन कर फरार हो गए। सेल्समैन ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक पर सवार होकर आंखों से ओझल हो गए। पंप संचालक महेश मेघवाल की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग, रामसिंहपुर थानाधिकारी दोलाराम मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी की बारीकी से छानबीन की। सीसीटीवी की फुटेज के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों ने लूट की योजना को लेकर पहले रैकी की है। पेट्रोल पम्प संचालक महेश मेघवाल ने बताया कि लगभग 50 हजार रुपए सेल्समैन लूटकर बदमाश फरार हो गए।