1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के लोकसभा पर्यवेक्षकों से फीडबैक, रणनीति पर कांग्रेस का मंथन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त लोकसभा क्षेत्रवार पर्यवेक्षकों की बैठक रविवार को प्रदेश कांग्रेस के वाॅर रूम पर हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Sep 03, 2023

राजस्थान के लोकसभा पर्यवेक्षकों से फीडबैक, रणनीति पर कांग्रेस का मंथन

राजस्थान के लोकसभा पर्यवेक्षकों से फीडबैक, रणनीति पर कांग्रेस का मंथन

जयपुर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त लोकसभा क्षेत्रवार पर्यवेक्षकों की बैठक रविवार को प्रदेश कांग्रेस के वाॅर रूम पर हुई। वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में पर्यवेक्षक शशिकांत सैंथिल, रंजीता रंजन, किरण चौधरी, डॉ. हरकसिंह रावत, शमशेर सिंह ढिल्लो, एससी/एसटी/ओबीसी/ माईनोरिटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के. राजू शामिल हुए।

बैठक में वरिष्ठ पर्यवेक्षक मिस्त्री ने सभी पर्यवेक्षकों से प्रभार क्षेत्र में संगठनात्मक तैयारियों का फीडबैक लिया गया एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रणनीति पर चर्चा भी की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी/एसटी/ओबीसी/ माईनोरिटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के. राजू ने लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त कोर्डिनेटर्स की बैठक ली। इन सभी को लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के तहत चुनी गई सीटों पर जुटने के निर्देश दिए गए।