1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप झूठ बोल सकते हैं, लेकिन आपकी हैंडराइटिंग नहीं : डॉ. जय मदान

FICCI FLO : फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FICCI FLO) के सेशन में डॉ. जय (DR. JAI MADAAN) ने हैंडराइटिंग, सिग्नेचर और वास्तु पर की बात

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Sharma

Jul 12, 2019

FICCI FLO

FICCI FLO

जयपुर. आप झूठ बोल सकते हैं, लेकिन आपकी हैंड राइटिंग झूठ नहीं बोल सकती। आपकी हैंडराइटिंग आपकी पर्सनैलिटी का अक्स है। शुक्रवार को फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FICCI FLO) की ओर से हुए इंटरेक्टिव सेशन 'चेंज योर डेस्टिनी' में जानी-मानी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट और सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर डॉ. जय मदान (DR. JAI MADAAN) ने इसी तरह अपनी बात रखी। डॉ. जय ने कहा कि आप अपनी इस बात को अपने बचपन में जाकर खोज सकते हैं। आप अपनी स्कूल नोटबुक में अपनी हैंडराइटिंग को देखिए, आपको मालूम हो जाएगा कि आपके बिहेवियर और नेचर में हैंडराइटिंग का कितना इंपोर्टेंट रोल रहा है। इसमें हमारी ग्रोथ, एक्सपैक्टेशन, रिलेशनशिप और नेचर जैसे कई पहलू जुड़े हैं।

बच्चों को एनालाइज करने का अच्छा तरीका
डॉ. जय मदान ने कहा कि बच्चों को एनालाइज करने का अच्छा तरीका है कि आप उनकी हैंडराइटिंंग को देख लें, यदि वो शब्दों को उपर , नीचे करके लिख रहे हैं, तो समझ लीजिए कि वो किसी स्ट्रेस या डिप्ररेशन में है। हैंडराइटिंग और सिग्नेचर आपके सब कॉन्शियस से जुड़े हैं, ऐसे में इन्हें समझकर आप अपनी लाइफ और डेस्टिनी में बदलाव ला सकते हैं।

ज्यादा स्पेस लेकर सिग्नेचर करना अच्छा
डॉ. जय (DR. JAI) ने सिग्नेचर पर बात करते हुए कहा कि हमें सिग्नेचर को स्क्वीज नहीं करना चाहिए। हमेशा बड़े सिग्नेचर करने चाहिए। सिग्नेचर के लिए पूरा स्पेस और टाइम लेना चाहिए। कई लोग इसलिए छोटे सिग्नेचर करते हैं, क्योंकि उन्हें ज्यादा सिग्नेचर करना पड़ता है, लेकिन मेरा मानना है कि दो मिनट वॉट्सअप को कम टाइम दे दिजीए, लेकिन सिग्नेचर बड़े आकार में करें। डॉ. जय ने कहा कि ऊपर की ओर सिग्नेचर करने का मतलब ग्रोथ और नीचे की ओर जाता सिग्नेचर नो हॉप को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें सबसे अच्छा सिग्नेचर अभिनेता अमिताभ बच्चन (AMITABH BACCHAN) का लगता है, क्योंकि उनके सिग्नेचर बेहद बैलेंस्ड हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी को दर्शाता है।


नकारात्मकता को दूर रखे
वास्तु के बारे में बात करते हुए डॉ. जय (DR. JAI) ने सबसे पहले दिशाओं से जुड़े फायदों से वीमन मेंबर्स को रूबरू करवाया। इसके बाद लोगों की नकारात्मकता पर बात की। उन्होंने कहा कि लाइफ में ऐसे लोगों के बारे में बात मत करिए, जिनका नेचर आप नहीं बदल सकते, क्योंकि उनकी बुराई करने से नेगेटिविटी आपकी लाइफ और ग्रोथ को असर करेगी।