29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने गणतंत्र दिवस पर हस्तशिल्प और हथकरघा को प्रोत्साहन देकर मनाया जश्न

Republic Day 2025 : फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने अपनी अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के कुशल नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सपना बुनकर केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर में एक ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया।

2 min read
Google source verification
FICCI FLO Jaipur Chapter Celebrates Republic Day by Promoting Handicrafts and Handlooms

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर के सदस्य

Republic Day 2025 : फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर (2024-25) ने अपनी अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के कुशल नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सपना बुनकर केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर में दोपहर 12.30 बजे एक ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को रेमे के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें भारत की समृद्ध हस्तशिल्प और हथकरघा धरोहर को संरक्षित करने और स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।

स्थायी रोजगार प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम

इस कार्यक्रम में फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर द्वारा सपना बुनकर केंद्र को गोद लेने की घोषणा की गई। यह पहल कारीगरों को कौशल विकास और व्यवसायिक अवसर प्रदान कर उनके उत्थान और आजीविका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। साथ ही, यह राजस्थान की पारंपरिक कला को संरक्षित करने और कारीगरों के लिए स्थायी रोजगार प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

सपना बुनकर केंद्र को गोद लेना

केंद्र को नियमित काम और कौशल विकास के अवसर प्रदान करने के लिए औपचारिक रूप से गोद लिया गया, जिससे कारीगरों की आजीविका सुनिश्चित हो सके और राजस्थान की पारंपरिक कला को संरक्षित किया जा सके।

विशिष्ट कारीगरों का सम्मान

ग्यारह उत्कृष्ट कारीगरों को भारत की सांस्कृतिक धरोहर में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। श्रीमती रघुश्री पोद्दार और फ्लो कार्यकारी समिति ने इन कारीगरों को ट्रॉफी और कंबल भेंट कर उनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा को सराहा।

स्किलिंग सेंटर का भ्रमण

फ्लो टीम ने केंद्र का दौरा किया और कारीगरों द्वारा हाथ से बुने गए साड़ियों और पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक कचरे से तैयार मैट जैसे अद्भुत उत्पादों को देखा। यह पहल कारीगरों का समर्थन करने के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल और सतत् विकास की दिशा में भी एक कदम है।

अवसर बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम

सपना बुनकर केंद्र को गोद लेकर, फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने कारीगरों के कौशल और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। यह पहल संगठन के उद्यमिता को बढ़ावा देने और भारत की पारंपरिक कला को संरक्षित करने के मिशन के अनुरूप है।

धरोहर को संरक्षित रखने के प्रति उनकी निष्ठा प्रेरणादायक - रघुश्री पोद्दार

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने कहा कि गणतंत्र दिवस को सपना बुनकर केंद्र के अद्भुत कारीगरों का समर्थन करके मनाना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारी धरोहर को संरक्षित रखने के प्रति उनकी निष्ठा प्रेरणादायक है, और हम उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी साधन और अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने जताई अपनी प्रतिबद्धता

कार्यक्रम का समापन भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव मनाते हुए और कारीगरों को सशक्त बनाने व पारंपरिक शिल्प को संरक्षित रखने के फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि के साथ हुआ।

Story Loader