वित्त मंत्रालय ने हाल ही में प्रवर्तन को मजबूत करने और व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के लिए एमसीए वी-3 को पेश किया था, लेकिन जिस उद्देश्य के लिए नई वेबसाइट तैयार की गई थी, उसके विपरीत कंपनी सचिव, चार्टर्ड एकाउंटेंट अन्य पेशेवर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनका कहना है कि वी-3 के लॉन्च के बाद से ही इसमें बार-बार साइन-आउट, डाक्यूमेंट अपलोड में देरी जैसी समस्याएं आ रही हैं। इससे फाइलिंग प्रक्रिया में देरी के चलते पेनल्टी लग रही है। इसी कड़ी में बुधवार को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज जयपुर को कंपनी सचिवों ने ज्ञापन सौंपा और एमसीए वी-3 में आ रही समस्याओं के निवारण और निदेशक केवाईसी, एलएलपी 11, एलएलपी 8 के लिए तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2022 करने की मांग की।