21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी भी मुद्दे को दर्शाने का सही माध्यम फिल्म : उज्ज्वल चटर्जी

फिल्म मेकिंग पर वेबिनार

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 17, 2021

किसी भी मुद्दे को दर्शाने का सही माध्यम फिल्म : उज्ज्वल चटर्जी

किसी भी मुद्दे को दर्शाने का सही माध्यम फिल्म : उज्ज्वल चटर्जी



जयपुर, 17 जून
फिल्में समाज का आईना होती हैं, आज किसी भी मुद्दे को दर्शाने का सही माध्यम फिल्में ही हैं, यह कहना था मशहूर फिल्म डायरेक्टर और प्रोडयूसर उज्ज्वल चटर्जी का। वे गुरुवार को अपेक्स यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग विषय पर आयोजित नेशनल वेबिनार में बोल रहे थे। चटर्जी ने सिनेमेटोग्राफी के विभिन्न आयामों लाइटिंग, कैमरा, मोशन, लेंस आदि के बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म मेकिंग में थ्योरी की जरूरत होती है जो समय के साथ बदलती रहती है। कई बार शॉटस की क्रोनोलॉजी को समझ कर म्यूजिक का संयोजन बिठाना होता है जिससे एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण हो सके। इस मौके पर अपेक्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. पंकज शर्मा ने कहा कि फिल्म निर्माण एक बेहतरीन करियर है, आज के युवाओं को यह फील्ड बहुत आकर्षित करता है। वेबिनार के मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि मास कम्यूनिकेशन के छात्रों के लिए जरूरी है कि वे किसी भी विषय या मुद्दे को अपने कैमरे के माध्यम से लोगों के सामने ऐसे रखें कि उन्हें उस मुद्दे की सारी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जागरुकता के लिए शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया जा सकता है। वेबिनार के दौरान पत्रकारिता विभाग के रिसर्च कॉर्डिनेटर डॉ. मनीष शुक्ला, असिस्टेंट प्रोफेसर सुनीता प्रजापत, डॉ. रंजीत कुमार सहित रिसर्च स्कॉलर और मीडिया स्टूडेंट्स ने भाग लिया।