9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जयपुर में बनकर तैयार हुई फिल्म ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’, जल्द होगी रिलीज़

10 रूपए के नोट पर 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के मेसेज से शुरू हुए लव स्टोरी का सिलसिला कैसे परवान चढ़ता है, ये सभी काल्पनिक अंदाज़ के ज़रिये दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Nov 21, 2016

'सोनम गुप्ता बेवफा है'... सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरह से वायरल हो रही इस पोस्ट के बारे में किसी ने सुना नहीं हो, ऐसा शायद ही हो। पिछले कुछ दिनों से इस तरह की पोस्टों का जैसे तूफ़ान सा आ गया है। कोई तस्वीरें शेयर कर रहा है तो कोई वीडियो। तमाम छोटे-बड़े न्यूज़ चैनल्स भी 'सोनम गुप्ता बेवफा है' पर खबरें चलाकर टीआरपी बटोर रहे हैं।

इस बीच जयपुर में 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के नाम से ही फिल्म बनाई गई है। क्रीसेन्ट पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का लेखन और निर्देशन मोहसीन खान ने किया है। मोहसीन पहले भी कई शॉर्ट फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म के निर्माण में जयपुर फिल्म फोरम भी सहयोग दे रहा है। वहीं समीर राज एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूज़र के तौर पर शामिल हैं।

मोहसीन ने राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम को बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया के साथ ही हर जगह 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के चर्चे चल रहे हैं। इसी को देखते हुए इस विषय पर फिल्म बनाने का मन बनाया गया। फिल्म के ज़रिये ख़ास तौर से युवाओं को एक सन्देश देने की भी कोशिश की गई है।

'साइलेंट' लव स्टोरी है फिल्म

मोहसीन ने बताया कि ये एक शार्ट फिल्म है जो बिना किसी डायलॉग्स यानी पूरी तरह से साइलेंट कांसेप्ट पर फिल्माई गई है। 10 रूपए के नोट पर 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के मेसेज से शुरू हुए लव स्टोरी का सिलसिला कैसे परवान चढ़ता है, ये सभी काल्पनिक अंदाज़ के ज़रिये दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

जयपुर में फिल्माए गए हैं शॉट्स

इस शार्ट फिल्म की शूटिंग का पार्ट पूरा हो चुका है, फिलहाल एडिटिंग का काम चल रहा है। फिल्म के शॉट्स जयपुर की ही लोकेशंस पर फिल्माए गए हैं। यहां अलबर्ट हॉल, चौड़ा रास्ता और जेएलएन मार्ग सहित अन्य जगहों पर शूट किया गया है।

ये हैं कलाकार

फिल्म के विभिन्न किरदारों में लीड रोल पर आकाश शर्मा और दिव्या चौधरी हैं। जबकि जयंत, रूपेंद्र और गोपाल सपोर्टिंग एक्टर्स की भूमिका में नज़र आएंगे। ये सभी युवा एक्टर्स हैं जिनका फिल्म से पहले बाकायदा ऑडिशन्स लेकर चयन हुआ है।

सोशल मीडिया पर होगी रिलीज़

निर्देशक मोहसीन ने बताया कि फिल्म को जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किये जाने की तैयारी है। फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर जारी कर दया गया है, जिसे देखकर लोगों में इसके रिलीज़ का इंतज़ार है।

ये भी पढ़ें

image