जयपुर। भाजपा के पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव डॉ. कैलाश वर्मा ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ दिखाई। टोंक रोड के सिनेमा हॉल में पूर्व विधायक ने जगतपुरा एवं प्रतापनगर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को यह फिल्म दिखाई। इस दौरान बीजेपी के नेता हनुमान चालीसा के पाठ करने लगे।
इस दौरान डॉ वर्मा ने कहा कि इस फिल्म में विदेशी आतंकी षड्यंत्रों को उजागर किया गया है। साथ लोगों को सचेत करने का कार्य भी यह फिल्म करेंगी। उन्होंने सरकार से मांग कि है कि इस मूवी को जिस तरह उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री किया है, उसी प्रकार राजस्थान में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया जाए। इस दौरान पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद, भाजपा पदाधिकारियों के साथ लोग मौजूद रहे।