22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में एफआइआर तो उत्तराखंड में लिखवा रहे माफीनामा

- झूठी शिकायतों से परेशान प्रशासन, कई राज्यों में झूठी शिकायतों पर कार्रवाई के साथ माफीनामा भी, कई शिकायतकर्ता राशन के साथ मांग रहे धूम्रपान सामग्री

2 min read
Google source verification
पंजाब में एफआइआर तो उत्तराखंड में लिखवा रहे माफीनामा

पंजाब में एफआइआर तो उत्तराखंड में लिखवा रहे माफीनामा

सीकर. साहब...घर में दो दिन से राशन नहीं है। पूरा परिवार भूख से परेशान है। इस तरह की मार्मिक शिकायतें इन दिनों राजस्थान सरकार के संपर्क पोर्टल पर सबसे ज्यादा दर्ज हो रही हैं। दस दिन में प्रदेशभर से लगभग 1900 शिकायतें पोर्टल पर अपलोड हुई है। जब अफसर इन शिकायतों की जांच करने पहुंचे तो कई जिलों में 60 से 80 फीसदी तक शिकायतें झूठी पाई गई। लॉकडाउन की वजह से इस तरह की झूठी शिकायतों से राजस्थान के साथ पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के अफसर भी खासे परेशान हैं। कई राज्यों ने अब झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों पर सख्ती बढ़ा दी है। पंजाब में जहां मामला दर्ज करने और उत्तराखंड में माफीनामा लिखवाने के आदेश जारी हो चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि अधिकारियों के पहुंचने पर कई शिकायतकर्ताओं द्वारा राशन सामग्री के अलावा, दूध, चाय, कॉफी, पान, धूम्रपान सामग्री व कपड़ों की भी मांग की जा रही है।

प्रदेश में यह हाल...

कोटा: राशन नहीं होने की शिकायत, नॉनवेज खाता मिला

पिछले दिनों कोटा कलक्टर के पास शिकायत आई कि एक व्यक्ति भूख से तड़प रहा है। इस पर कलक्टर ने रसद टीम के साथ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए। जब अधिकारी पहुंचे तो सामने आया कि मकान में व्यक्ति नॉनवेज खाता हुआ मिला। इस पर संबंधित को फटकार लगाई गई।

सीकर: आयुक्त ने छापे मारे तो दस दिन का राशन मिला

सीएम पोर्टल पर पिछले दिनों शिकायत दर्ज हुई कि दो-तीन दिन से पूरा परिवार भूखा है। इस पर नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई राशन लेकर गए। पांच में से चार घरों में सामने आया कि उनके पास लगभग दस दिनों का राशन व सब्जी रखी हुई थी।

झुंझुनूं: 50 फीसदी झूठी शिकायतें

यहां भी राशन की झूठी शिकायतों से प्रशासनिक अधिकारी काफी परेशान हैं। अब तक लगभग 50 फीसदी शिकायत सत्यापन में झूठी मिली है।

अन्य राज्यों ने अपनाया यह तरीका

पंजाब : झूठी शिकायत पर एफआइआर के आदेश

अमृतसर व जालंधर इलाके में पिछले दस दिन में काफी झूठी शिकायत पुलिस व प्रशासन के पास पहुंची। अब प्रशासन ने झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करना शुरू कर दिया है। अब यहां दो दिन में शिकायत ही आधी रह गई हैं।

उत्तराखंड: झूठी शिकायत पर लिखवा रहे माफीनामा

लॉकडाउन के बीच राशन नहीं होने की शिकायतें लगातर बढऩे के बाद प्रशासन ने राशन नहीं होने की झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों से माफीनामा लिखवाने की योजना बनाई है। पिछले पिछले तीन दिन में 180 से अधिक लोगों से माफीनामा लिखवाए गए हैं।

एमपी: कई अफसरों ने पकड़ा झूठ

राशन के साथ यहां पेयजल की भी झूठी शिकायत सामने आई। मध्यप्रदेश में अब तक 430 से अधिक शिकायतें झूठी साबित हो चुकी है।