9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

संकरी गलियों में पहुंचेगी फायर ब्रिगेड बाइक

अत्याधुनिक होगा अग्निशमन दस्ता।

2 min read
Google source verification
Fire brigade bike

जयपुर . राजधानी में हुई आगजनी की विभिन्न घटनाओं और वहां अग्निशमन संसाधन की कमी से अकाल मौतों के बाद अब नगर निगम द्वारा अग्निशमन बेड़े को मजबूत करने की तैयारी है। इसके तहत 10 नए अग्निशमन वाहन, 70 मीटर ऊंची स्नार्गल लैडर व नए अग्निशमन केन्द्रों के साथ संकरी गलियों के लिए फायर ब्रिगेड बाइक भी आएंगी।

अत्याधुनिक संसाधनों से लैस ऐसी 40 बाइकों का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जो जल्द मूर्त रूप लेगा। इनमें 20—20 बाइक चारदीवारी के पास के दोनों फायर स्टेशन (घाटगेट व बनीपार्क) पर रखी जाएंगी। इन सहित कई अन्य संसाधनों के लिए करीब 50 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया है। इसमें से तत्काल 10 करोड़ रुपए के संसाधन ख्ररीदने की स्वीकृति मिल गई है।

कबाड़ पड़े चेसिस से मिलेगी 10 दमकल

नगर निगम ने करीब चार वर्ष पहले 10 चेसिस की खरीद की, जिस पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का खर्चा हुआ था। दमकल वाहन का रूप देने के लिए इनकी बॉडी बननी है। इस पर 5 करोड़ रुपए खर्चे का आकलन किया गया है। अब इनकी बॉडी तैयार करने का काम शुरू होगा। फायर ब्रिगेड के रूप में तैयार करने में एक वाहन पर 35 से 40 लाख रुपए खर्च होंगे।

ये है बाइक की खासियत...

- वाटर मिस्ट गन (पाइप) दूर तक तेजी से पानी की बौछार छोड़ेगी।
- इससे कम पानी में अधिक आग बुझ सकेगी।
- बाइक 80 से 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।

उपायुक्त (फायर) शिप्रा शर्मा ने बताया कि बाइक में 20 से 30 लीटर क्षमता के दो टैंक होंगे। फिर से पानी भर इन्हें उपयोग में लाया जाएगा। साथ ही आग बुझाने के लिए फोम भी होगा। चारदीवारी की संकरी गलियों के लिए यह कारगर साबित होगी। इंदौर के आईपीएस एकेडमी के फायर इंजीनियरिंग के छात्र भी अत्याधुनिक बाइक बना चुके हैं।

नगर निगम आयुक्त रवि जैन ने बताया कि फायर ब्रिगेड संसाधन खरीदने के लिए स्वीकृति दे दी है। फायर ब्रिगेड के तौर पर बाइक भी लाई जा रही है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जल्द खरीद प्रक्रिया शुरू होगी। अब शहर में अग्निशमन से जुड़े हर अत्याधुनिक संसाधन निगम के पास होंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग