
रंग बिरंगे कलर से निकल रहा था काला धुआं, दहशत में आए लोग देखकर हुए अचंभित
जयपुरJaipur latest news में रेलवे स्टेशन के नजदीक एक कैमिकल युक्त कलर पेंट की दुकान में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद 15 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने (fire in shop) में लगी। करीब एक घंटे की कडी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दुकान में मौजूद लोगों को पहले ही आग से बाहर निकाल लिया। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नही है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इधर आस-पास लोगों ने आप पर काबू पाने का प्रयास किया था, जिसके कारण कुछ लोग झुलस गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में दिखाया गया। आग इतनी भीषण थी कि आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई और सभी अपने घरों में निकल कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। भीषण आग और न फैल जाए, इसके चलते लोग सहम गए। आग की सूचना पर विश्वकर्मा,घाटगेट, मानसरोवर, मालवीय नगर, बाइस गोदाम, झोटवाड़ा सहित आस-पास के फायर स्टेशनों से 15 के लगभग दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग से उसके आस—पास की करीब 10 दुकानें भी चपेट में आग गई। हालाकि हादसे मे कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन इस आगजनी में कई दुकानें सहित कई मकान जर्जर हो गए, जो कभी भी गिर सकते है। उन्हे भी अलर्ट कर दिया गया है। आग लगने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पेंट की दुकान से निकले धुएं के कारण स्थानीय लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। आग से पेंट की दुकान के साथ आस-पास के कुछ मकानों की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मचारियों की ओर से इलाके की विद्युत आपूर्ति भी बंद करवाई, इसके बाद आग बुझाने में लगे। पुलिस के अनुसार पेंट की दुकान में लगी आग कई किलोमीटर दूर से भी लपटें और धुआं साफ दिखाई दे रही थी। भीषण आग से आसपास की आबादी वाले इलाके में धुआं ही धुआं हो गया। जिससे लोगों का दम घुटने लगा। आग को देखकर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और लोगों की काफी संख्या में भीड़ इक_ा हो गई। पुलिस ने लोगों की भीड़ को आग से दूर हटाया। जिस पेंट की दुकान में आग लगी थी, वह जगह बहुत की छोटी होना बताया जा रहा है। जिस कारण दमकल की गाडिय़ों को वहा तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और वहीं दमकल कर्मचारियों सहित पुलिस ने मुंह पर रूमाल सहित मास्क पहन कर आग पर पर काबू पाने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार घटनास्थल की दोनों गलियों में पानी के साथ कैमिकल भी बहता देख दोनों गलियों को अलर्ट करते हुए अपील की है कि किसी भी ज्वलनशील वस्तु का उपयोग ना करे । साथी ही बीड़ी,सिगरेट जलाते ही कैमिकल में आग पकड़ सकता है।
Published on:
13 Nov 2019 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
