18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में लगी आग, दो दमकलों ने डेढ़ घण्टे में पाया काबू

जंगल सूखा होने के कारण आग तेजी से फैल गई और करीब 300 मीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

May 28, 2018

Fire in forest

जयपुर।

ब्रह्मपुरी थाना इलाके के सड़वा पावर हाउस के पीछे स्थित जंगल में रविवार सुबह आग लग गई। जंगल सूखा होने के कारण आग तेजी से फैल गई और करीब 300 मीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दो दमकलों ने डेढ़ घटें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा
अस्टिेंट फायर ऑफिसर राजेन्द्र नागर ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे सड़वा पावर हाउस के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर आमेर और घाटगेट से दो दमकलों को घटनास्थल पर रवाना किया गया था। आग जंगल में काफी दूरी तक फैल चुकी थी, यही कारण रहा कि दमकल कर्मचारियों ने आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद आग पर काबू पा लिया।

जंगल में आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला
जंगल में आग लगने का कोई स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आया फिर भी यह माना जा रहा है कि हाइपर टेंशन लाइटों में स्पार्किंग या फिर किसी के बीड़ी जलाकर फेंकने के कारण जंगल में सूखी घास ने आग पकड़ ली होगी। जंगल में आग की सूचना मिलने पर क्षेत्र के वन विभाग अधिकारी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। आग की घटना में वन संपदा के अलावा अन्य किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

READ : विधानसभा चुनाव: भाजपा का मिशन 180 का रोड मैप, मोदी-शाह की रैलियों से खेला जाएगा बड़ा दांव

READ : RBSE RESULT 2018: बारहवीं Arts का परिणाम अगले सप्ताह, नहीं जारी होगी कोई मेरिट

READ : कोटा सरस डेयरी के अध्यक्ष और सुपरवाइजर धमका रहे हैं...मेरे पास अब कोई चारा नहीं बचा

READ : विधायक बेनीवाल को सीकर में मिल रहा जबरदस्त समर्थन, 10 जून की रैली में टूट तक सकते हैं अब तक के रिकॉर्ड

READ : रात्रि जागरण से लौटते समय पुर ओवरब्रिज के पास ट्रैक्टर से टकराई कार, मासूम की मौत, आठ घायल


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग