21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू, त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग पर पाया गया काबू

बैष्णो देवी के पास त्रिकुटा की पहाड़ियों में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है।

2 min read
Google source verification
त्रिकुटा की पहाडियों में लगी आग को बुझाते हुए दमकल विभाग के कर्मचारी

वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू, त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग पर पाया गया काबू

नई दिल्ली। वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है। बैष्णो देवी के पास त्रिकुटा की पहाड़ियों में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि त्रिकुटा की पहाडियों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए इससे पहले एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों को लगया गया था।

कटरा में फंसे हैं तीर्थयात्री

आपको बता दें कि मंगलवार को त्रिकुटा की पहाडियों में आग लग गई थी। यह आग बढ़ते हुए माता वैष्णो देवी के भवन तक जाने वाले मार्ग के रास्ते तक फैल गई थी। जिसके बाद से गुरुवार तक के लिए यात्रा को रोक दी गई थी। इस भीषण आग के कारण जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित मंदिर के लिए चढ़ाई शुरू करने के लिए आदेश का इंतजार कर रहे लगभग 25 हजार तीर्थयात्री कटरा आधार शिविर में ही फंसे रहे। हालांकि इन सबके बीच हेलीकॉप्टर सेवा को शुरू हो गई थी।

Video: जम्मू-कश्मीर के राजौरी और त्रिकुटा पर्वत पर लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटी

हेलीकॉप्टर की मदद से बुझाया जा रहा है आग

बता दें कि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को त्रिकुटा की पहाडियों पर आग लग गई थी। इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमों ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की और फिर दूसरी और भारतीय वायुसेना की ओर से भी दो हेलीकॉप्टर लगाए गए। इन हेलीकॉप्टरों की मदद से आग वाले इलाके में पानी का छिड़काव किया गया। बता दें कि इन हेलीकॉप्टर से 2500 लीटर पानी का छिडकाव किया जा सकेगा। आपको बता दें कि पुलिस अधिकारी ने कहा है कि काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा है कि जबतक आग पूरी तरह से न बुझ जाए तब तक वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें अनुमति दी जाएगी।