कस्बे के मुख्य बाजार स्थित किराणा के एक गोदाम में शुक्रवार रात को आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के लक्ष्मी मार्केट में सीताराम सुरेश कुमावत की किराणा की दुकान है। दुकान के पास ही गोदाम है, जिसमें सूखे मेवे, गुड़, खल, चूरी, चीणी समेत लाखों का सामान रखा हुआ था।
गोदाम के पास रहने वाले पवन गोयल सुबह करीब साढ़े चार बजे किसी काम सेे उठे तो उन्हें गोदाम से धुआं उठता दिखा। उन्होंने इस संबंध में आस-पास के लोगों और दुकान मालिक को सूचना दी। सभी ने गोदाम खोलकर देखा तो उसमें आग लग रही थी। तुरंत खाटूश्यामजी दमकल को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने आस-पास के लोगों के सहयोग से घंटेभर बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक करीब चार लाख का नुकसान हो जाने का अनुमान है।
शॉर्ट सर्किट पर संशयआग लगने के प्रारम्भिक कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है, लेकिन लोगों की मानें तो गोदाम में बिजली का एक प्वाइंट है, वो भी आगे की तरफ है जबकि गोदाम के आगे के हिस्से में आग कम लगी है। पीछे के हिस्से में अधिक आग लगी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पीछे की तरफ से तो आग नहीं लगा दी।
यहां देखें वीडियो