25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video रात को रहस्यमयी ढंग से जल गया लाखों के सामान से भरा गोदाम

 कस्बे के मुख्य बाजार स्थित किराणा के एक गोदाम में शुक्रवार रात को आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Dec 12, 2015

कस्बे के मुख्य बाजार स्थित किराणा के एक गोदाम में शुक्रवार रात को आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के लक्ष्मी मार्केट में सीताराम सुरेश कुमावत की किराणा की दुकान है। दुकान के पास ही गोदाम है, जिसमें सूखे मेवे, गुड़, खल, चूरी, चीणी समेत लाखों का सामान रखा हुआ था।

गोदाम के पास रहने वाले पवन गोयल सुबह करीब साढ़े चार बजे किसी काम सेे उठे तो उन्हें गोदाम से धुआं उठता दिखा। उन्होंने इस संबंध में आस-पास के लोगों और दुकान मालिक को सूचना दी। सभी ने गोदाम खोलकर देखा तो उसमें आग लग रही थी। तुरंत खाटूश्यामजी दमकल को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने आस-पास के लोगों के सहयोग से घंटेभर बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक करीब चार लाख का नुकसान हो जाने का अनुमान है।
fire in godown at palsana sikar
शॉर्ट सर्किट पर संशय
आग लगने के प्रारम्भिक कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है, लेकिन लोगों की मानें तो गोदाम में बिजली का एक प्वाइंट है, वो भी आगे की तरफ है जबकि गोदाम के आगे के हिस्से में आग कम लगी है। पीछे के हिस्से में अधिक आग लगी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पीछे की तरफ से तो आग नहीं लगा दी।

यहां देखें वीडियो