
जयपुर।
टोंक फाटक पुलिया के नीचे गांधीनगर रेलवे स्टेशन मार्ग पर शुक्रवार के पीपल के पेड़ में किसी ने आग लगा दी। तेज हवा के कारण कुछ ही देर में पेड़ पर लम्बी-लम्बी आग की लपटें उठने लगी। इसी दौरान जलती एक डाली सड़क पर आ गिरी।
दरअसल, इस मार्ग पर स्कूली बच्चों व लोगों की काफी आवाजाही थी, लेकिन आग देखकर लोग पहले ही रुक गए और किसी को चोट नहीं आई। इस दौरान कुछ देर के लिए यहां यातायात अवरूद्ध हो गया। प्रत्यक्षदॢशयों के मुताबिक पेड़ में आग अलसुबह सात बजे लगी।
तेज हवाओं के थपेड़ों के चलते साधारण सी आग ने भी विकराल रुप ले लिया। जहां यह घटना हुई उसके पास ही जयपुर नगर निगम का कार्यालय भी है। वहां उपस्थित कर्मचारियों ने सर्तकता बरतते हुए तुरंत फायर बिग्रेड को फोन लगाया। इसी दौरान पेड़ की एक डाली बीच सड़क आ गिरी और रास्ता बाधित हो गया।
कुछ ही देर में फायर बिग्रेड मौके पर आ पहुंची और आग बुझाने लगी। जब तक आग बुझी तक तक पेड़ बुरी तरह जलकर अंदर तक खोखला हो गया चुका था। वहां मौजूद वाहन चालकों ने सामूहिक प्रयासों से पेड़ की शाखा को हटाकर बाधित रास्ते को खोला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पेड़ में आग लगने की यह दूसरी घटना है लेकिन पहले पेड़ इतना क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था। इस पेड़ से कुछ दूरी पर ही केंद्रीय विद्यालय है। वाहन चालकों के साथ-साथ इस स्कूल से बड़ी तादात में बच्चे और बालवाहिनी यहां से गुजरते हैं।
आग से जला यह पेड़ खोखला हो चुका है और कभी भी धराशायी हो सकता है। प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो जान-माल की हानि हो सकती है। हरे पेड़ को काटने की अनुमति कलक्टर प्रदान करता है। लिखित में शिकायत आए तो अनुमति प्राप्त कर पेड़ को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
बद्री प्रसाद, उद्यान निरीक्षक, जयपुर नगर निगमघर से अपने कार्यालय जा रहे थे कि बीच रास्ते में जलता हुआ पेड़ दिखा। स्थिति को भांपते हुए मैने साइड से निकलने की सोची ही थी कि जलती हुए विशालकाय शाखा मेरे सामने रोड पर आ गिरी। अचानक मैंने आपातकाल ब्रेक लगाए। देखते ही देखते लोगों का हुजूम एकत्र हो गया और हमने शाखा को रास्ते से हटाकर मार्ग सुचारू करवाया। बी.जी सिंह, वाहन चालक
Published on:
18 Nov 2017 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
