
accident
जयपुर। दौलतपुरा के पास एक्सप्रेस हाईवे पर चौंप पुलिया के पास बीएसएफ कैंप के सामने सोमवार रात चलते हुए ट्रक के टायर में अचानक आग लग गई। चालक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को किनारे खड़ा किया। हाईवे रेस्क्यू टीम तथा पुलिस ने पहुंचकर फायर ब्रिगेड की सहायता से टायर की आग बुझाई।
ट्रक में आग लगी देखकर एकबारगी तो मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। शुक्र यह रहा कि रात होने की वजह से वहां ज्यादा भीड़ मौजूद नहीं थी। ऐसे में तुरंत ही आग बुझाने की कार्रवाई की जा सकी। वहां ट्रक चालक की सावधानी व सूझबूझ ने भी बड़ा हादसा होने से बचा लिया। दौलतपुरा चौकी प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रक में पाउडर भरा हुआ था। वह दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रहा था। ट्रक के टायर में अचानक आग पकड़ ली। इसकी सूचना मिलने पर हाईवे रेस्क्यू टीम तथा पुलिस ने विश्वकर्मा इलाके से दमकल मंगवाकर आग पर काबू पाया। समय रहते दमकल पहुंचने से ट्रक का बड़ा नुकसान होने से टल गया। आग बुझा कर यातायात को सुचारू किया गया।
Published on:
09 Jun 2020 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
