
जयपुर। नंदपुरी सोडाला स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार दोपहर एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर भभक उठा। फोटो : रवि गौतम

आग के कारण ट्रांसफार्मर में से निकली चिगारियों ने पास में खडी एक कार को भी चपेट में ले लिया।

इससे कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर भभक उठा। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

जिससे देखते ही देखते आग जलकर खाक हो गई। आग का धुआं दूर-दूर तक नजर आ रहा था।

सूचना पर मौके पर पहुंची फायर की गाडी ने बाद में आग पर काबू पाया। तब तक आग से ट्रांसफार्मर और कार जलकर खाक हो गए। आग के कारण सडक पर दूर—दूर तक जाम लग गया।