
Fire on second day in Jaipur, big accident averted
जयपुर में रविवार को दूसरे दिन लगातार आग लगने का मामला सामने आया। यह आग बिजली के मीटरों में शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी। बिजली मीटरों में शार्ट सर्किट के कारण लगातार धमाकें हुए। जिसकी वजह से बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई। एक बारगी लोग दहशत में आ गए। बाद में लोगों ने आग पर काबू पाया।
बता दे..यह घटना कालवाड़ रोड स्थित मंगलम सीटी में हुई। मंगलम सीटी स्थित एस आर बिल्ड होम में रविवार सुबह बिजली मीटरों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। पार्किंग में लगे मीटरों में आग लगने के बाद लगातार चिंगारियां उठकर दूर गिरती रहीं। इसके साथ लगातार धमाके होते रहे। धमाकों की आवाज सुनकर एकबारगी बिल्डिंग में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। बाद में मालूम चला कि बिजली मीटरों में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसके बाद आसपास के लोग भारी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए।
बता दे..पार्किंग में लगे बिजली मीटरों में आग के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। क्योंकि जिस समय बिजली मीटरों में आग लगी, उस समय पार्किंग में अन्य वाहन खड़े थे। बिजली मीटरों से आग की चिंगारियां धमाके के साथ उछलकर वाहनों के पास जाकर गिर रहीं थी। जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन लोगों ने समय पर वाहनों को पार्किंग से बाहर निकाला। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
सूचना मिलने पर वार्ड पंच वीपी सिंह मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, इस संबंध में कालवाड़ एईएन बीआर चौधरी ने बताया कि उन्हें जेईएन ने इस मामले की जानकारी दी है। जिसके बाद उन्होंने मीटरों को बदलने के लिए निर्देश दिए है।
Published on:
16 Feb 2020 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
