23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालवीय नगर में गैंगवार के चलते 15 दिन में तीसरी बार फायरिंग

बाइक सवार आए और खिड़की पर गोली चलाकर भाग गए, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में, क्षेत्र में पहले भी चल चुकी हैं गोलियां

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abrar Ahmad

Oct 31, 2019

illustration image

illustration image

जयपुर. गैंगवार के चलते मालवीय नगर में पन्द्रह दिन में तीसरी बार फायरिंग का मामला सामने आया है। इस बार मालवीय नगर सेक्टर दस निवासी संतोष मीणा के घर पर फायरिंग हुई। इस संबंध में जवाहर सर्कल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पीडि़त ने बताया कि दीपावली वाले दिन तड़के करीब पौने चार बजे घर के बाहर धमाके की आवाज आई। सभी घर वाले बाहर आए। लेकिन घर के बाहर कोई नहीं था। सुबह जब उठे और बाहर निकले तो घर की खिड़की के पास दीवार में गड्ढा था और एक गोली का खोखा पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन बदमाश एक बाइक पर आए। उनमें से एक नीचे उतर पैदल संतोष के घर के बाहर पहुंचा और खिड़की कर तरफ फायर कर साथियों के साथ बाइक पर बैठ भाग गया।
हिस्ट्रीशीटर रूपा के साथियों पर संदेह
एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी ने बताया कि संतोष के घर के फायर करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा के साथियों पर संदेह है। 13 अक्टूबर को रूपा मीणा के घर के पास फायर हुआ था। हालांकि रूपा मीणा गैंग के लोगों ने संतोष के यहां फायर क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रूपा मीणा गैंग को 13 अक्टूबर को फायर वाली घटना में संतोष का हाथ होने का संदेह है। इससे पहले मालवीय नगर में ही 12 अक्टूबर को कार सवार कैलाश ठठेरा पर फायर हुआ था। तब पीडि़त ने हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा, कैलाश मीणा और अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उधर, पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।