
illustration image
जयपुर. गैंगवार के चलते मालवीय नगर में पन्द्रह दिन में तीसरी बार फायरिंग का मामला सामने आया है। इस बार मालवीय नगर सेक्टर दस निवासी संतोष मीणा के घर पर फायरिंग हुई। इस संबंध में जवाहर सर्कल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पीडि़त ने बताया कि दीपावली वाले दिन तड़के करीब पौने चार बजे घर के बाहर धमाके की आवाज आई। सभी घर वाले बाहर आए। लेकिन घर के बाहर कोई नहीं था। सुबह जब उठे और बाहर निकले तो घर की खिड़की के पास दीवार में गड्ढा था और एक गोली का खोखा पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन बदमाश एक बाइक पर आए। उनमें से एक नीचे उतर पैदल संतोष के घर के बाहर पहुंचा और खिड़की कर तरफ फायर कर साथियों के साथ बाइक पर बैठ भाग गया।
हिस्ट्रीशीटर रूपा के साथियों पर संदेह
एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी ने बताया कि संतोष के घर के फायर करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा के साथियों पर संदेह है। 13 अक्टूबर को रूपा मीणा के घर के पास फायर हुआ था। हालांकि रूपा मीणा गैंग के लोगों ने संतोष के यहां फायर क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रूपा मीणा गैंग को 13 अक्टूबर को फायर वाली घटना में संतोष का हाथ होने का संदेह है। इससे पहले मालवीय नगर में ही 12 अक्टूबर को कार सवार कैलाश ठठेरा पर फायर हुआ था। तब पीडि़त ने हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा, कैलाश मीणा और अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उधर, पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
Published on:
31 Oct 2019 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
