
जयपुर
भरतपुर पुलिस की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जुनैद और नासिर केस की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है और इधर आज सवेरे एक और बड़ा कांड हो गया भरतपुर में। जिम में कसरत कर बाहर आते ही एक पहवालन पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि सात गोलियां फायर की गई और उनमें से पांच उसे लगी है। आरोपी फरार हैं, पीडित की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस प्रांरभिक जांच पड़ताल में इसे आपसी रंजिश मान रही है। इस घटना के बाद पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी कर दी गई है। अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पीड़ित की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच अटल बंद थाना पुलिस कर रही है।
प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि मोहन पब्लिक स्कूल के नजदीक स्थित एक जिम में गजेन्द्र सिर्फ उर्फ लाला पहलवान आज सवेरे कसरत कर रहे थे। कसरत करने के बाद वे जैसे ही बाहर आए तो बाहर सामने की ओर काले रंग की एक स्र्कोपियो खड़ी थी। उसमें बैठे कुछ बदमाशों ने लाला पहलवान की ओर छह से सात फायर किए। बताया जा रहा है कि एक गोली कंधे के पास और दो से तीन गोलियां पैरों पर लगी है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि गजेन्द्र सिंह पूर्व पार्षद समुंदर सिंह का भाई है। पुलिस रंजिश वाले एंगल पर जांच कर रही है। आसपास लगे कैमरों की मदद से फुटेज निकलवाने की कोशिश भी की जा रही है। वारदात के बाद दहशत का माहौल है। जिम को बंद कर दिया गया है।
वीडियो आया सामने, आठ बार लट्ठ मारे, गोलियां दागी बेहद पास से
इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एक लग्जरी कार से निकले कुछ बदमाश एक युवक को ताबडतोड़ मार रहे हैं। काले रंग की पेंट और सफेद शर्ट पहले यह युवक वाहनों के बीच पड़ा है और लगभग अचेत है। उसके पैरों पर लट्ठ बरसाए जा रहे हैं और इसी दौरान एक अन्य बदमाश उसके पैरों पर फायर कर रहा हैं। इस बीच एक अन्य लाल शर्ट में खड़ा बदमाश अपनी दुनाली में गोली भरता दिख रहा हैं। लट्ठ मारने वाले बदमाश ने पूरे जोर घुटनों और हाथों पर लट्ठ बरसाए हैं और इस बीच उस पर फायर भी किए गए है। उस पर सात से आठ लट्ठ मारे गए हैं। ये सब कुछ एक पार्किग जैसी जगह पर हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह जिम के बाहर का मामला है। जिम से बाहर आते ही फायरिंग और मारपीट की गई है।
इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी सतीश वर्मा का कहना है कि हम मामले की जांच पडताल कर रहे हैं। आपसी रंजिश सा मामला लग रहा है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, यह तय है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी धौलपुर और भरतपुर में कई बार बजरी और रेता माफिया आमने सामने हो चुके हैं। एक दूसरे को गोलियां मारी गई हैं, बड़े वाहनों से रौंद कर जान ले ली गई है। कई मामले इस तरह के पहले भी सामने आ चुके हैं।
Published on:
23 Feb 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
