31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉल गर्ल्स सप्लाई को लेकर मचा बवाल, चली गोलियां

सोनू अलग होकर ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस चलाने लगा। तब क्षेत्राधिकार को लेकर दोनों में रंजिश हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
call_girl_jaipur_rajasthan.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने अजमेर हाइवे पर सेज कट के नजदीक फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद उसके घर के नजदीक झाडिय़ों में से पिस्टल, पांच कारतूस बरामद किए। अजमेर हाइवे स्थित ओमेक्स सिटी निवासी वेदप्रकाश सैनी उर्फ राजू व कमला नेहरू नगर निवासी कमलेश शर्मा को गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने रविवार तड़के थार जीप में जा रहे सोनू शर्मा और उसके साथी धर्मेंद्र उर्फ धर्मचंद चौधरी, दयाराम गुर्जर व भारत मीणा पर फायरिंग कर दी थी। दयाराम व धर्मचंद गोली लगने से घायल हो गए थे। डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी वेदप्रकाश व कमलेश ओमेक्स सिटी आवास पर पहुंचे। घर के नजदीक एसयूवी खड़ी कर झाड़ियों में हथियार छिपा दिए। घर से कुछ रुपए लेकर पैदल भाग गए। मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी दिल्ली जा रहे हैं और वहां से फरारी के लिए किसी अन्य शहर में चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राह चलती महिला की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सोने के जेवरात लूटे

परिवादी सोनू शर्मा व आरोपी वेदप्रकाश ने साथ में काम किया। लेकिन बाद में सोनू अलग होकर ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस चलाने लगा। तब क्षेत्राधिकार को लेकर दोनों में रंजिश हो गई। शनिवार रात को वेदप्रकाश साथियों के साथ प्रताप नगर में होटल पर भोजन करने चला गया। सोनू से मोबाइल पर बात होने के दौरान विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दी। तब वेदप्रकाश ने साथी कमलेश के साथ संजय से पिस्टल लेकर सोनू का पीछा किया। अजमेर हाइवे पर सोनू को साथियों के साथ थार में जाते देखकर पहले एसयूवी से टक्कर मारी, फिर फायरिंग कर दी।