22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले रैकी करता, फिर चुराता था वाहन, पुलिस ने दबोचा

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल जब्त कर ली है। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 12, 2023

पहले रैकी करता, फिर चुराता था वाहन, पुलिस ने दबोचा

पहले रैकी करता, फिर चुराता था वाहन, पुलिस ने दबोचा

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल जब्त कर ली है। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रूप सिंह मलारना डूंगर सवाईमाधोपुर का रहने वाला है। आरोपी रुप सिंह शातिर किस्म का अपराधी है जो कि पूर्व में जयपुर शहर के विभिन्न थानों राह चलते सुनसान स्थानों और मकानों के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों को चोरी करता है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित गोमती नगर टोंक रोड सांगानेर निवासी राहुल सैन ने 5 सितंबर को मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि शाम सात बजे अक्षयपात्र का पार्किंग से उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कितने रुपए में बेचता था वाहन

पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह बाइक चुराने के बाद किन लोगों को बेचा करता था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुका है।