
Rajasthan BJP-Congress field candidates : राजस्थान में सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों को ऐलान कर दिया है। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। लेकिन अब तक दोनों ही दल प्रदेश की सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं कर सके हैं।
अब माना जा रहा है कि पहले दो चरणों में ही राजस्थान में चुनाव होने से दोनों ही दल शेष रही सीटों पर जल्द उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं। राजस्थान में पहले चरण में जिन 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा, उसके लिए 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन अभी तक भाजपा ने 15 सीटों पर और कांग्रेस ने मात्र 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।
पहला चरणः बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर
दूसरा चरणः टोंक-सवाई माधोपुर, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
यहां अभी इंतजारः श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर, अजमेर, पाली, बाड़मेर, बांसवाड़ा, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां
पहला चरणः बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, नागौर
दूसरा चरणः जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर-सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़-बारां, कोटा-बूंदी
यहां इंतजारः अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, श्रीगंगानगर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, राजसमंद, टोंक-सवाईमाधोपुर
भाजपा प्रदेश की बची हुई दस सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है। इन नामों में पहले चरण की सीटों का प्राथमिकता में रखा जाएगा। पहले चरण मे जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर-करौली सीट पर पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
सूत्रों के अनुसार 18 या 19 मार्च को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसी बैठक में राजस्थान के नामों को हरी झंडी मिलने की संभावना है। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले राजस्थान के नेताओं की दिल्ली में बड़े नेताओं के साथ बैठक प्रस्तावित है।
कांग्रेस की शेष रही 15 लोकसभा सीटों को लेकर उम्मीदवारों की सूची होली के आसपास आएगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस 18 मार्च को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन लोकसभा सीटों को लेकर मंथन कर सकती है।
इसके बाद 20 मार्च को प्रस्तावित केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की ओऱ से भेजे जाने वाले पैनल में से नाम का चयन कर मुहर लगेगी। ऐसे में अगले सप्ताह ही प्रत्याशियों की सूची आएगी। इस सूची में पहले चरण की सीटों के शेष रहे प्रत्याशियों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा।
कुल उम्मीदवार उतरे - 249
- भाजपा को वोट मिले - 1,89,68,392 (58.47 फीसदी)
- कांग्रेस को वोट मिले - 1,11,07,910 (34.24 फीसदी)
- वोटों का अंतर प्रतिशत - 24.23 फीसदी अधिक वोट भाजपा को मिले
- भाजपा जीती - 24 सीट
- भाजपा की सहयोगी आरएलपी - 1 सीट
- लोकसभा चुनाव 2019 - 4 करोड़ 86 लाख
- लोकसभा चुनाव 2014 - 5 करोड़ 32लाख
- बढ़े मतदाता - 46 लाख
यह भी पढ़ें : 'इन शिक्षकों को ऐसी जगह भेज दो जहां...' शिक्षामंत्री दिलावर ने शिक्षकों को लगाई लताड़; जानें क्यों?
Updated on:
17 Mar 2024 09:43 am
Published on:
17 Mar 2024 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
