25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज स्किल.2022 प्रतियोगिता का पहला चरण 8 और 9 जून को

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से प्रशिक्षणार्थियों में आपसी प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाकर अधिक कौशल दक्ष बनाने के लिए शुरू की गई राज स्किल.2022 प्रतियोगिता का पहला चरण जिला स्तर पर 8 और 9 जून को होगा। तीन चरणों में होने वाली यह प्रतियोगिता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों और तकनीकी दक्ष नॉन.आईटीआई युवाओं के लिए अलग-अलग हो रही है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 07, 2022

राज स्किल.2022 प्रतियोगिता का पहला चरण  8 और 9 जून को

राज स्किल.2022 प्रतियोगिता का पहला चरण 8 और 9 जून को

राज स्किल.2022 प्रतियोगिता का पहला चरण आज से
जयपुर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से प्रशिक्षणार्थियों में आपसी प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाकर अधिक कौशल दक्ष बनाने के लिए शुरू की गई राज स्किल.2022 प्रतियोगिता का पहला चरण जिला स्तर पर 8 और 9 जून को होगा। तीन चरणों में होने वाली यह प्रतियोगिता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों और तकनीकी दक्ष नॉन.आईटीआई युवाओं के लिए अलग-अलग हो रही है।
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि आईटीआई श्रेणी के तहत व्यवसायवार तैयार मेरिट के प्रथम 25 अभ्यर्थियों के मध्य 8 और 9 जून को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें पहले चार.चार स्थान पर रहने वाले प्रशिक्षणार्थी 15 और 16 जून को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें हर व्यवसाय के पहले तीन स्थान पर रहने वाले प्रशिक्षणार्थी 21 औरं 22 जून को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। व्यवसायवार पहलेए दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय विजेता घोषित किया जाएगा।
शासन सचिव डॉ. आरुषी मलिक ने बताया कि विजेताओं को पुरस्कार देने के साथ ही हर स्तर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम चार स्थान एवं संभाग स्तर पर प्रथम तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को समारोह आयोजित कर पारितोषिक दिया जाएगा। इसी प्रकार राज्य स्तरीय समारोह में हर व्यवसाय में प्रथम तीन छात्र.छात्रा प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सर्वाधिक लोकप्रिय विद्युतकार, फिटर एवं डीजल मैकेनिक इंजीनियरिंग व्यवसाय तथा कोपा एवं स्विंग टेक्नोलॉजी.ड्रेस मेकिंग नॉन इंजीनियरिंग व्यवसायों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी प्रकार तकनीकी रूप से दक्ष नॉन.आईटीआई आम युवाओं के लिए समानान्तर श्रेणी में प्रतियोगिता करवाकर उन्हें कौशल प्रदर्शन का मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। इस श्रेणी के प्रतिभागियों के लिए कोई निर्धारित तकनीकी एवं शैक्षणिक योग्यता का होना जरूरी नहीं है। प्रतिभागी स्वयं द्वारा तैयार उत्पाद एवं मॉडल जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।