7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पहले पट्टा फर्जी बता हैरिटेज निगम ने कार्रवाई की…अब साधी चुप्पी

हैरिटेज निगम में मिलीभगत का खेल जारी है। तभी तो दिल्ली रोड स्थित बंध की घाटी क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी जमीन पर फिर से काम शुरू हो गया है। जबकि, पूर्व में निगम यहां कार्रवाई कर निर्माण को अवैध मानते हुए ध्वस्त कर चुका है। इतना ही नहीं, जो पट्टे मौके पर दिखाए, वे जांच […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jul 11, 2025

हैरिटेज निगम में मिलीभगत का खेल जारी है। तभी तो दिल्ली रोड स्थित बंध की घाटी क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी जमीन पर फिर से काम शुरू हो गया है। जबकि, पूर्व में निगम यहां कार्रवाई कर निर्माण को अवैध मानते हुए ध्वस्त कर चुका है। इतना ही नहीं, जो पट्टे मौके पर दिखाए, वे जांच में फर्जी पाए गए। सूत्रों की मानें तो कार्रवाई के तीन माह में जो नाराज थे, उनको मनाया गया था। अब निर्माण ने गति पकड़ ली है। गुरुवार को राजस्थान पत्रिका की टीम ने दिल्ली रोड पर जाकर देखा। मानसागर की पाल तोड़कर अंदर निर्माण चलता नजर आया। मौके पर जेसीबी चल रही थी। कई पिलर भी खड़े हो गए हैं। इस पूरे मामले में उपायुक्त दिलीप भंभानी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।

ये है मामला

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 1160 वर्ग मीटर जमीन का पट्टा जारी किया। काम शुरू हुआ तो स्थानीय लोगों ने निगम में शिकायत की। निगम की आमेर-हवामहल जोन कार्यालय ने जांच करवाई तो रिपोर्ट में पट्टा फर्जी निकला। उपायुक्त ने प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए कोतवाली थाना पुलिस को पत्र भी लिखा। हालांकि, निगम की ये कार्रवाई दिखावे की साबित हुई।

डीसी लैंड की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं

हैरिटेज निगम में उपायुक्त-लैंड की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है। सात जुलाई को निगम आयुक्त कार्यालय से आदेश निकाला गया। इसमें लैंड शाखा के उपायुक्त पद पर सरिता मल्होत्रा को लगा दिया। हंसा मीणा को हटा दिया। सूत्रों की मानें तो वे जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं।

दरअसल, निगम में ये बदलाव स्वायत्त शासन विभाग में बीते सप्ताह हुई बैठक के बाद लिया गया। इसमें लैंड शाखा के प्रकरणों पर चर्चा हुई और उसमें कई पुराने प्रकरणों में लापरवाही सामने आई थी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग