24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पांच वर्षों में पहला मौका जब ईद-उल-फितर का पर्व पखवाड़े भर पहले आएगा अकीदतमंदों पर बरसेगा ‘खुदा का नूर’

रहमत-बरकतों के पाक महीने माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को रहेगी। पिछले दो दिनों से मौसम में आए उतार-चढ़ाव के बाद शहर के तापमान का घटने से धूप में तपिश घटी है। इस चलते शुक्रवार व ईद की नमाज के मौके पर रोजेदारों पर खुदा का नूर बरसेगा। शुक्रवार रात में ईद के चांद की तस्दीक के लिए हिलाल कमेटी की बैठक जामा मस्जिद में होगी। चांद नजर आने पर ईद शनिवार को रहेगी।

Google source verification

३५ डिग्री के आसपास पारा रहने का अनुमान
पिछले पांच वर्षों में ईद का पर्व मई—जून के महीने में आया था। इन महीनों में तापमान करीब 40 डिग्री के करीब रहा था। वहीं, इस बार ईद-उल-फितर का पर्व करीब पखवाड़े भर पहले आएगा।
उधर, २४ मार्च से शुरू हुए रमजान में पूरे एक माह तक इबादत के बाद मौसम भी समाजजनों का साथ देगा। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक जयपुर का पारा 35 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।
वर्ष ईद का पर्व
2022 3 मई
2021 14 मई
2020 25 मई
2019 5 जून
2018 15 जून
दिल से बांटते हैं जकात
मुबारक महीने में मोमीन आमदनी से कुछ हिस्सा खैरात-जकात के लिए निकालता है व जरूरतमंदों व बेवाओं की मदद करता है। महीने के आखिरी में ईद की खुशियों में शरीक होता है।
दो लाख से अधिक नमाजी जुटेंगे
जामा मस्जिद में शुक्रवार दोपहर 12.26 से 12.30 बजे तक अजाने अव्वल होगा। इसके बाद मुफ्ती अमजद अली के बयान होंगे। 1.25 बजे खिलाब के बाद 1.36 से दोपहर दो बजे तक खुतबा, नमाज-दुआ होगी। जामा मस्जिद में इंतजामियां कमेटी विशेष इंतजाम में जुटी है। आज करीब दो लाख से अधिक लोग नमाज के लिए जुटेंगे।
आमेर रोड स्थित शिया जामा मस्जिद में दोपहर 12.25 बजे अजान और 1.05 बजे बाद नमाज अदा होगी।
गंगा-जमुनी तहजीब
नमाज गंगा-जमुनी तह•ाीब की मिसाल है। जौहरी बाजार के व्यापारी नमाजियों के इस्तक़बाल के साथ ही छाया और नमाज पढऩे के लिए कपड़ा बिछाने का इंतजाम करते हैं।
-शब्बीर कुरैशी, सदर, जामा मस्जिद
यह पर्व समाज के ताने-बाने को मजबूत करने वाला व गुलाबी नगरी की भाईचारे की सदियों पुरानी परंपरा का वाहक है। रोजेदार को अल्लाह से मिलने वाला रूहानी इनाम है।
-डॉ. सैयद हबीबुर्रहमान नियाजी, सज्जादानशीन, मीरजी का बाग दरगाह

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k9uov
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k9uos