25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पहली बार इतना आंधी तूफान कि धूज गई ट्रेन…. डिब्बे पलट गए, इतनी थी हवा की स्पीड

हालात ये हो गए है रविवार को नागौर और पाली जिले में भयंकर तूफान के कारण बड़ा नुकसान हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
train_caosh_photo_2023-05-29_13-13-22.jpg

train coach

जयपुर
coaches overturned राजस्थान में मौसम खतरनाक होता जा रहा है। सत्तर फीसदी से ज्यादा राजस्थान पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम का कहर झेल रहा है। हालात ये हो गए हैं कि मौसम विभाग के बाद अब पुलिस और प्रशासन भी मौसम को लेकर अलर्ट कर रहा है और जरूरी होने पर ही लोगों से घर से निकलने के लिए अलर्ट कर रहा है। रविवार रात जयपुर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है कि आगामी तीन दिन यानि आज कल और परसों.... जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें और पेड़, बिजली पोल, दुकान, कांच के खिड़कियों वाले भवन और अन्य जगहों पर सुरक्षा चैक करने के बाद ही शरण लें। हालात ये हो गए है रविवार को नागौर और पाली जिले में भयंकर तूफान के कारण बड़ा नुकसान हुआ।


नागौर जिले में आबादी इलाके में सात मंजिला मोबाइल टावर नीचे आ गिरा, जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं पाली जिले में आंधी अंधड़ के कारण पटरियों पर खड़ी ट्रेन के वैगन ही पलट गए। मिली जानकारी के मुताबिक पाली जिले में आंधी के कारण एक मालगाड़ी के कुछ कंटेनर प्लेटफॉर्म पर पलट गए। गनीमत थी कि घटना के समय मालगाड़ी रुकी हुई थी और प्लेटफॉर्म पर जहां कंटेनर गिरे।

वहां उस समय कोई था नहीं, बताया जाता है कि मालगाड़ी घटना के समय पाली जिले के बगड़ी रेलवे स्टेशन पर थी। बताया जाता है कि तेज आंधी की वजह से बगड़ी स्टेशन पर मालगाड़ी को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। मालगाड़ी बगड़ी रेलवे स्टेशन पर रुकी थी कि इसी बीच मालगाड़ी के बीच में दो खाली कंटेनर तेज हवाओं की वजह से प्लेटफॉर्म पर पलट गए। बाद में ये कंटेनर फिर से लोड करने के बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया।