25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां इस व्यक्ति ने ने देर रात बचाई सैकड़ों लोगों की जान… किया ये बड़ा काम.. अफसर भी दंग

रेलवे अफसरों ने बताया कि इस ट्रेक से गरीब रथ, अजमेर एक्सपें्रस, अहमदाबाद एक्सपे्रेस , पूजा एक्सप्रेस, दो से तीन लोकल शटल समेत एक दर्जन से भी ज्यादा सवारी गाडि़यां गुजरती हैं।

2 min read
Google source verification
cancelled_train.jpg

train

जयपुर, दौसा
देर रात दौसा जिले से बड़ी घटना सामने आई है। अगर समय पर ग्रामीण नहीं चेतते तो बेहद ही गंभीर परिणाम भुगतने पड सकते थे। दरअसल चोरों ने रेलवे ट्रेक से पटरियों को आपस में जोड़ने वाली क्लिपें निकाल लीें। उसी ट्रेक से कुछ ही देर में तीन सवारी गाडि़यां निकलने वाली थीं। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से हादसा टला। दोनो ओर से ट्रेक को घंटों तक बंद रखा गया इस कारण सवारी गाडि़यां काफी लेट हो गईं। पूरा घटनाक्रम दौसा जिले के कोलवा थाना इलाके में स्थित कालोता गांव का है।

कालोता गांव के पूर्व सरपंच बसराम मीणा ने ही पुलिस और रेलवे प्रबंधन को इसकी सूचना दी थी। मीणा ने बताया कि रात को खेत पर बने कमरे पर सो रहा था। इसी दौरान पास से गुजरने वाले ट्रेक से कुछ आवाजें आई। बसराम ने खेत से ही पूछा तो आवाजें आई कि रेलवे वाले हैं ट्रेक सही कर रहे हैं। बसराम को कुछ शक हुआ तो वे अकेले ही वहां पहुंचे और पूछने लगे कि इमरजेंसी लाइटें कहां हैं, अधंरे में ही ट्रेक कैसे सही करोगे।

उन्होनें सख्ती दिखाई तो वहां मौजूद तीन चोरों ने उनको धक्का दिया और वहां से भाग छूटे। बाद में बसराम ने अपने परिवार को बुलाया। पुलिस बुलाई, भाकरी स्टेशन पर सूचना देकर रेलवे अफसरों को बुलाया। पता चला कि करीब पांच सौ मीटर से भी ज्यादा ट्रेक की क्लिपें उखाड ली गई हैं और इनको तीन बोरों में भरा गया है। लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण चोर बोरो नहीं ले जा सके। बाद में दोनो ओर से रेलवे ट्रेक को बंद किया गया। काफी मशक्कत के बाद क्लिपें वापस जोंडी गईं। रेलवे अफसरों ने बताया कि रेलवे की यह बड़ी लाइन है। रात में यहां से चंडीगढ़, हरिद्वार समेत अन्य कई सवारी गाडि़यां जाने वाली थीं।

अगर ट्रेक के बारे में पता नहीं होता तो बेहद बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे अफसरों ने बताया कि इस ट्रेक से गरीब रथ, अजमेर एक्सपें्रस, अहमदाबाद एक्सपे्रेस , पूजा एक्सप्रेस, दो से तीन लोकल शटल समेत एक दर्जन से भी ज्यादा सवारी गाडि़यां गुजरती हैं।