14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारी क्लब ( North Western Railway Officers Club ) जगतपुरा पर फिट इंडिया साइक्लोथॉन ( Fit India Cyclothon ) का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Fit India Cyclothon organized

फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन

जयपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारी क्लब ( North Western Railway Officers Club ) जगतपुरा पर फिट इंडिया साइक्लोथॉन ( Fit India Cyclothon ) का आयोजन किया गया। यह आयोजन फिट इंडिया मिशन के तहत किया गया। इस आयोजन में लगभग 100 रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ले. शशि किरण ने बताया कि रेलमंत्रालय के निर्देशानुसार फिट इंडिया अभियान के तहत 31 दिसम्बर तक फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, जयपुर मण्डल और अजमेर मण्डल के उदयपुर सिटी में फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मुख्यालय स्तर पर फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ की ओर से किया गया, जिसे उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रकाश ने स्वयं इस साइक्लोथॉन में हिस्सा लेकर अन्य रेल अधिकारियों और कर्मचारियों में स्वास्थ्य के साथ-साथ आनन्दित रहने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि साईक्लिंग के माध्यम से कोविड-19 के समय में हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर सकते है। फिट इंडिया साइक्लोथॉन में उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा यशा प्रकाश, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुधीर गुप्ता, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक सतीश कुमार, महासचिव विवेक गुप्ता, खेलकूद संघ सहित अनेक रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग