
मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल चार महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से स्मैक, गांजा और शराब पकड़ी हैं। पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 764 प्रकरण दर्ज कर 977 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मानसरोवर निवासी मुन्नी देवी, मुरलीपुरा निवासी बबली सांसी, करधनी निवासी बाबू वर्मा, झोटवाड़ा निवासी ममता सांसी और आबकारी अधिनियम में जवाहर नगर निवासी कविता उर्फ कब्बा को पकड़ा हैं। पुलिस को सूचना मिली थी जयपुर शहर में गली मोहल्लों में फुटकर विक्रेताओं और छोटी मात्रा (पुडिया बनाकर) में मादक पदार्थ बेचने की जानकारी मिली थी। इस पर डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक खलील अहमद के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए मानसरोवर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी और जवाहर नगर थाना इलाकों में चार महिला सहित पांच तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 570 ग्राम गांजा, 0.30 ग्राम स्मैक, 96 पव्वे देशी शराब घूमर और अवैध मादक पदार्थ बिक्री की राशि 12 हजार 730 रुपए जब्त किए गए।
छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचते है गांजा स्मैक
पुलिस ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ गांजा स्मैक की छोटी छोटी पुडिया टोकन बनाकर बेचते हैं। यह पुडि़या मजदूर वर्ग, नशा करने वाले लोगों और युवा वर्ग को बेचते हैं। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह गांजा और स्मैक कहां से लेकर आते थे।
Published on:
28 Jul 2021 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
