जयपुर।
जयपुर। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में चुनाव का टिकट बेचने का पुराना चलन है। मेरे पास इसके सबूत है। कांग्रेस नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ता से पैसे लिए और अब ये नेता विधानसभा चुनाव का टिकट मांग रहे हैं।
‘कांग्रेस मुख्यालय के बाथरूम में पोस्टर’
राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमेन कुमारी शैजला का एक पोस्टर वायरल हुआ है, जिसमें शैलजा पर टिकट देने के बदलने डेढ़ करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया गया है। यह पोस्टर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाथरूम में लगाया गया था। जयपुर में मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री ने शैलजा प्रकरण कांग्रेस पर निशाना साधा। एक प्रश्न के जवाब में शेखावत ने कहा कि इस घटना के बाद कांग्रेस का चरित्र बेनकाब हो गया है। यह कोई नई घटना नहीं है। पहले भी ऐसा हो चुका है। मेरे पास इसके सबूत है। मेरे पास 10 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखे हुए सबूत हैं। जिनमें नगरीय निकाय और स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस नेताओं ने टिकट देने के बदले रुपए लिए। इनमें वे नेता भी शामिल है, जो अभी विधानसभा चुनाव का टिकट मांग रहे है।