20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट बस हमले के प्रकरण में पांच मामले दर्ज

प्राइवेट बस हमले के मामले ने रविवार देर रात तूल पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification

image

avanish kr upadhyay

Nov 30, 2015

प्राइवेट बस हमले के मामले ने रविवार देर रात तूल पकड़ लिया। घायल मघराज चारण को एंबुलेंस में ले जाते वक्त उसके साथियों ने एंबुलेंस पर हमला बोल मघराज को भगाने की नाकाम कोशिश की। इस संबंध में पुलिस ने तीन थानों में पांच मुकदमे दर्ज किए हैं।

पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात मूसे खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घायल मघराज को पुलिस एंबुलेंस में अस्पताल ले गई। रास्ते में हमलावरों ने एंबुलेंस और पुलिस की गाडि़यों पर हमला किया। वो लोग घायल मघराज को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाना चाहते थे, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। मघराज का अस्पताल में इलाज जारी है। अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

करवड़ थाने में आरोपियों के वाहनों में पिस्तौल पाए जाने, एंबुलेेंस पर हमला करने व आरोपी को भगाने की कोशिश और पुलिस की गाड़ी पर हमला करने के तीन मामले दर्ज किए हैं। वहीं महामंदिर थाने में बस संचालक के घर पर फायरिंग व तोड़-फोड़ करने का एक मामला दर्ज किया गया। प्राइवेट बस पर हमला करने का मामला मथानिया थाने में दर्ज किया गया है।

थानाधिकारी प्रदीप डांगा के अनुसार सवारियों से भरी एक निजी बस रविवार दोपहर भदवासिया बस स्टैण्ड से ओसियां होते हुए रामदेवरा जाने के लिए रवाना हुई। किरमसरिया टोल नाके के पास चार कारों में सवार पंकज चारण सहित 20-25 युवक वहां आए और चलती बस रुकवाई। कारों से उतरकर हथियारों से लैस युवकों ने बस घेर ली।

आरोप है कि किसी ने चालक को पिस्तौल दिखाकर धमकाया व परिचालक से शराब के लिए रुपए मांगने लगे। तभी अन्य ने तलवार से बस का मुख्य कांच फोड़ डाला। तभी अन्य लाठी-सरियों से अन्य युवकों ने सवारियों की मौजूदगी में बस के सभी कांच फोडऩे शुरू कर दिए। यात्रियों में खौफ व्याप्त हो गया। वे उतरने के लिए भागने लगे। कांच के टुकड़े लगने से कुछ यात्रियों के चोटें भी आईं। साथ ही बस चालक भी घायल हो गया।

कुछ ही मिनटों में तोड़-फोड़ मचाने के बाद सभी युवक धमकाते हुए कारों में भाग निकले। यात्रियों ने एक कार के नम्बर नोट कर पुलिस को दिए। जिसके आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है। बस संचालक विक्रम सिंह ने बताया कि हमले में पंकज चारण, जीतू चारण, विक्रम, राजू व मूसे खां शामिल थे।

अन्य की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। कारों की तलाश में नाकाबंदी की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। हमले के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिससे कुछ देर यातायात भी बाधित रहा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले भर में नाकाबंदी की गई। देर रात पुलिस दल ने करवड़ और भवाद के बीच एक स्कार्पियो को रोकने का प्रयास किया तो वह तेज गति से भाग छूटी। पुलिस वाहनों ने पीछा कर कार को रोकने का प्रयास किया तो कार आगे जाकर पलटी खा गई। कार में सवार मघराज चारण घायल हो गया। जबकि मूसें खां को पकड़ लिया गया।

पुलिस की नाकाबंदी व तलाशी को ताक पर रखकर कारों में सवार हमलावर देर रात बस संचालक के आरटीओ ऑफिस के पीछे विद्या नगर स्थित घर तक जा पहुंचे। हथियारों से लैस हमलावरों ने बाहर खड़ी चार बसों के कांच फोड़ डाले। आस-पास के लोग सहम गए। पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले हमलावर भाग निकले। एक बार फिर नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए।