
हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी सहित पांच बदमाश गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी सहित पांच बदमाशों को फरारी के दौरान रंगदारी वसूलने के मामले में पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में हिस्ट्रीशीटर का भाई भी शामिल है। आरोपी जानलेवा हमलों के प्रकरण में फरार चल रहे थे।
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि मालवीय नगर के विनोवा विहार मॉडल टाउन निवासी हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी (30) पुत्र गुलाबचंद सैनी उसका भाई अक्षय सैनी (26), मोती डूंगरी स्थित आनंदपुरी निवासी राकेश सैनी (30) पुत्र गोविंदराम, सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी चंदन सिंह भाटी उर्फ सुरेन्द्र सिंह (27) पुत्र कैलाश सिंह और झोटवाड़ा के सत्य नगर निवासी उजागर सिंह (32) पुत्र दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी फरारी के दौरान कई लोगों को रंगदारी के लिए धमकी दे रहे थे। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को खो नागोरियान से पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी आमेर, सिंधीकैम्प और झोटवाड़ा थाने में वांटेट चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपी मनीष और उसके भाई अक्षय, राकेश सैनी और चंदन सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना आमेर के सुपुर्द कर दिया।
मनीष के खिलाफ 26 प्रकरण हैं दर्ज
हिस्ट्रीशीटर मनीष के खिलाफ विभिन्न थानों में 26 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट, आर्म्स एक्ट के प्रकरण शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अन्य राज्यों के बदमाशों को फरारी के दौरान यहां पर शरण भी दे चुका है। आरोपी मनीष सहित चार बदमाशों को चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में आमेर थाना पुलिस और हथियार सप्लाई के मामले में उजागर सिंह को झोटवाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द कर किया गया। आरोपी उजागर सिंह पुलिस थाना झोटवाडा और ओमी ठेठ को हथियार सप्लाई करने के प्रकरण में जिला सीकर से फरार चल रहा है। पुलिस को चकमा देने के लिए अलग अलग गाड़ियों का प्रयोग करता है। जिला सीकर के नीम का थाना इलाके में रहकर वह फरारी काट रहा था। आरोपी सिंधी कैंप और वाहन चोरी में झोटवाड़ा के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर झोटवाड़ा थाने के सुपुर्द कर दिया।
Published on:
09 Feb 2021 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
