
जयपुर सहित पांच जिलों में होगी बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड
जयपुर। राजधानी में रविवार को एक दिन की राहत के बाद सोमवार से मौसम में फिर बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग ने जयपुर सहित पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इसका असर यह होगा कि सोमवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन मंगलवार को तापमान में गिरावट रहेगी। इससे मंगलवार को दिन ठंडा रहेगा। ऐसे में मकर संक्रांति पर हल्के बादलों के बीच राजधानी में पतंगबाजी होगी। इधर, तापमान में हल्की गिरावट के साथ लोगों को सर्दी का अहसास भी होगा। हालांकि दिन में कुछ देर के लिए धूप निकलेगी। मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश का कहना है कि हवा का रुख मंगलवार को पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी रहेगा। हवा की रफ्तार 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर में बारिश की चेतावनी दी है। वहीं 14 जनवरी को पांचों जिलों में घन कोहरा छाए जाने की चेतावनी दी है।
Published on:
13 Jan 2020 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
