
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच जने गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने चार थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 36 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक कार भी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी ने जयपुर से 7 लग्जरी कारें चोरी कर अन्य तस्करों को बेच दी। आयुक्तालय जयपुर की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप में 465 प्रकरण दर्ज कर 597 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में टीम ने गलता गेट स्थित मोहल्ला बिलौचियान निवासी मो. फैसल खान,
कालवाड़ रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी निवासी मुस्तकीम आलम, नागौर के जसवंतगढ़ निवासी मनीष सोलंकी, नागौर के कुचेरा निवासी अजय चौधरी और नाहरगढ़ स्थित उनियारों का रास्ता निवासी अरूण को मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक लग्जरी कार और 36 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मूलत: जसवंतगढ़
हाल नागौर निवासी आरोपी मनीष सोलंकी ने लॉक डाउन के बाद जयपुर में शास्त्री नगर, विद्याधर नगर व झोटवाड़ा से एक ही कंपनी की सात कारें चोरी की और सभी को जोधपुर में बेच दी।पुलिस पूछताछ में आरोपी मनीष सोलंकी ने बताया कि मादक पदार्थ स्मैक को जोधपुर से जयपुर तस्करी कर लाकर 5-10 ग्राम में ही ग्राहकों को बेचा करता हैं। आरोपी अजय
चौधरी ने बताया कि वह मनीष सोलंकी के साथ मिलकर जयपुर से चोरी किए गए वाहनों को जोधपुर सप्लाई करता हैं। पुलिस पूछताछ में मोहम्मद फैसल खान ने बताया कि वह स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचता हैं।
Published on:
08 Jan 2021 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
