
नकबजनी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से चुराया हुआ माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 29 मार्च को बड़ी चौपड़ पर पुरोहितजी के खंदे में गोपाललाल अग्रवाल की दुकान से चोर नोटो की माला, चांदी के कलदार और नकदी चुरा ले गए थे।
थानाप्रभारी गुर भुपेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के साथ आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि गिरोह गंगापुर करौली का हो सकता है। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मंगलवार को गंगापुर सिटी निवासी सुनील कश्यप, सोहेल खान, शाहरूख खान, मासलपुर करौली निवासी इस्लाम खान और जीरोता निवासी संदीप बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात करने से पहले उन्होंने रैकी की थी। यहां तक कि वारदात करने के बाद उन्हें किस रास्ते से भागना है, यह पहले से ही तय था। घटना के दिन दो बदमाश नकब की सहायता से दुकान के शटर तोड़, तीन बदमाशों ने निगरानी की। आरोपी सोहेल खान के खिलाफ पहले चोरी, मारपीट सहित अन्य मामले में महावीरजी करौली में दो प्रकरण दर्ज है। आरोपी सुनील के खिलाफ मलारणा डूंगर सवाईमाधोपुर में दर्ज है।
Published on:
02 Apr 2024 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
