
खरगोन. महिला दिवस को लेकर यातायात व्यवस्था संभालती महिला कर्मचारी।
राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उद्योग नगर थाना की रारह चौकी के समस्त स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि इस मामले में उद्योग नगर थाना के एएसआई दरब सिंह, थाना उद्योग नगर अंतर्गत चौकी रारह के एएसआई सुरेन्द्र सिंह एवं कांस्टेबल शिवराम, थाना कोतवाली से एएसआई दीपा शर्मा तथा थाना सेवर से हेड कांस्टेबल सुरेश को निलंबित किया गया है।
उन्होंने बताया कि तूडी, भूसा के ट्रकों, ट्रैक्टरों से पुलिस नाकों पर अवैध वसूली की गोपनीय शिकायतें प्राप्त हो रही थी। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस रखते हुए उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय बृजेश ज्योति उपाध्याय को डिकॉय ऑपरेशन करने के निर्देश दिये गये। इस पर एएसपी बृजेश ज्योति द्वारा शुक्रवार की रात मुरवाडा रोड़ नाकाबन्दी पोइन्ट, एमईएस तिराहा नाकाबन्दी पोइन्ट व रारह चौकी नाकाबन्दी पोइन्ट नाका पर तैनात पुलिस कार्मिकों के संबंध में गोपनीय रूप से डिकॉय ऑपरेशन किया।
एएसपी बृजेश ज्योति ने वेश बदलकर ट्रकों व ट्रैक्टरों में यात्रा कर सत्यापन किया एवं साक्ष्य संकलित किये। डिकॉय ऑपरेशन कर नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों की गतिविधियों को चैक किया गया। एएसपी द्वारा एसपी को प्रेषित डिकॉय ऑपरेशन की रिपोर्ट के आधार पर पांच पुलिस अधिकारी व कार्मिकों की भूमिका संदिग्ध पायी जाने पर उनको निलम्बित कर रारह चौकी के सम्पूर्ण स्टाफ को लाईन हाजिर किया गया है।
सिंह ने बताया कि घटनाक्रम की विस्तृत प्राथमिक जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएफ भरतपुर को सुपुर्द कर शीघ्र जांच रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये हैं। भ्रष्टाचार के विरुद्ध भरतपुर पुलिस की जीरो टोलरेंस आगे भी जारी रहेगी।
Published on:
11 Mar 2023 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
