17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक महिला सहित पांच तस्कर गिरफ्तार, गांजा बरामद

24 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Apr 30, 2021

एक महिला सहित पांच तस्कर गिरफ्तार, गांजा बरामद

एक महिला सहित पांच तस्कर गिरफ्तार, गांजा बरामद

डीएसटी जपुर पश्चिम और करधनी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते एक महिला सहित पांच तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में गांजा बरामद किया हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दौलतपुरा रोड बैनाड़ निवासी राहुल टेलर उर्फ बंटी (23), खोरा बीसल करधनी निवासी पंकज गिरी (22), नांगल जैसा बोहरा निवासी इकबाल (33), पूनम स्वामी (41) और मोना उर्फ कृष्णा (27) को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में तस्करी के लिए लाया गया गांजा रखा हैं। डीसीपी वेस्ट के कांस्टेबल भाग्यवर्धन की सूचना पर पुलिस ने शुभरामपुरा रोड खोराबीसल स्थित एक मकान की पहली मंजिर पर बने कमरे में 24 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक इलेक्ट्रिक कांटा और गांजे को पैक करने के लिए छोटी छोटी थैलियां भी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजे को पुडियों में भरकर ग्राहकों को सप्लाई करते है। इस गैंग में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी गांजा कहां से लाते थे और यह कारोबार कितने दिनों से चल रहा था। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में आरोपियों से और भी कई जानकारियां मिल सकती हैं।