
Jaipur Airport
Flight Delayed: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट में तकनीकी खामी यात्रियों की मुसीबत बढ़ा रही है। शुक्रवार को भी ऐसा ही देखने को मिला। जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे एयर एशिया की फ्लाइट जयपुर से मुंबई रवाना हो रही थी। फ्लाइट एप्रन से रनवे तक पहुंच गई थी।
उसमें 170 यात्री सवार थे। इसी बीच फ्लाइट में एसी चालू नहीं हुआ जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। यात्रियों ने क्रू मैंबर से शिकायत की तो उन्होंने पायलट को इसकी सूचना दी।पायलट ने एटीसी को सूचना दी और फ्लाइट को रनवे से पार्किंग वे में लाया गया। इसके बाद एसी ठीक करने के लिए टीम मौके पर पहुंची लेकिन रात दस बजे तक ठीक नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : यहां बन रहा है रेलवे का अल्ट्रा मॉडर्न स्टेशन, तस्वीरें देख कर चौंधिया जाएंगी आंखें
जिससे फ्लाइट रवाना नहीं हो सकी। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा भी किया। उन्होंने वैकल्पिक इंतजाम की भी मांग की।
Published on:
20 May 2023 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
