scriptफ्लिपकार्ट होलसेल: 70 प्रतिशत किराना कारोबारियों ने ई-कामर्स को अपनाया | Flipkart Wholesale: 70 percent of grocery stores adopt e-commerce | Patrika News

फ्लिपकार्ट होलसेल: 70 प्रतिशत किराना कारोबारियों ने ई-कामर्स को अपनाया

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2021 12:31:48 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

द बिग बिलियन डेज…

jaipur

फ्लिपकार्ट होलसेल: 70 प्रतिशत किराना कारोबारियों ने ई-कामर्स को अपनाया

नई दिल्ली. भारत में विकसित फ्लिपकार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने लगातार दूसरे साल त्योहारी मौसम ‘द बिग बिलियन डेज का आयोजन किया, जिसमें पूरे देश से किराना कारोबारियों एवं रिटेलरों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 10 अक्टूबर 2021 को समाप्त द बिग बिलियन डेज के दौरान देश भर में ईकॉमर्स अपनाने वाले किराना कारोबारियों की संख्या 70 प्रतिशत रही (बीते साल के मुकाबले)। भारत के 24 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 10,000 से अधिक पिनकोडों में 5 लाख से ज्यादा किराना कारोबारियों ने इस प्लैटफॉर्म और फ्लिपकार्ट होलसेल बैस्ट प्राइस स्टोर्स से खरीददारी की। 2007 में शुरु हुई फ्लिपकार्ट ने लाखों ग्राहकों, विक्रेताओं, व्यापारियों व लघु कारोबारों को इस काबिल बनाया कि वे भारत की डिजिटल कॉमर्स क्रांति का हिस्सा बन सकें। 35 करोड़ प्रयोक्ताओं वाला फ्लिपकार्ट 80 से अधिक श्रेणियों में 15 करोड़ से भी ज्यादा उत्पाद पेश करता है। भारत में कॉमर्स को जन-जन तक पहुंचाने, लाखों रोजगार पैदा करने, उद्यमियों की पीढिय़ों एवं एमएसएमई को सशक्त करने वाले कदमों ने कंपनी को पहचान दिलाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो