
इस सीजन में पिछले सात दिनों के दौरान बारिश जनित हादसों में बीस से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हांलाकि कुछ लोगों को बचाया भी गया है। प्रदेश में बारिश ( Rain ) जनित हादसों से लोगों को बचाने का जिम्मा एसडीआरएफ ( SDRF team ) की टीम के पास है। एसडीआरएफ क्या है और यह कैसे काम करती है इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
वहीं दूसरी ओर जयपुर में सोमवार को 5वें दिन बारिश रुक-रुककर जारी रही। वैशाली नगर, मानसरोवर, जेएलएन मार्ग, अजमेर रोड समेत कई इलाकों में सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच हल्की बारिश हुई। हालांकि उसे रेकॉर्ड नहीं किया गया। शहर में सोमवार को बारिश के बाद दिनभर मौसम में ठंडक बनी रही। इस बीच बादलों की ओट में सूरज की आंख मिचौली भी चलती रही। दोपहर बाद धूप में थोड़ी तेजी नजर आई। मौसम विभाग ( IMD alert ) के मुताबिक तापमान मेें रविवार की तुलना में अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
Updated on:
30 Jul 2019 01:12 pm
Published on:
30 Jul 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
