14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महक उठी गुलाबबाग की फिजां

 यहां हर तरफ खूबसूरत फूल खिले हुए थे और गुलाबबाग की फिजां खुशबुओं से महक रही थी। बसंत जैसे यहीं आकर बस गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

यहां हर तरफ खूबसूरत फूल खिले हुए थे और गुलाबबाग की फिजां खुशबुओं से महक रही थी। बसंत जैसे यहीं आकर बस गया था।
बसंत पंचमी के मौके पर नगरनिगम की ओर से गुलाबबाग में फूल प्रदर्शनी शुरू की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और यहां सजे तरह-तरह की प्रजातियों के फूलों को निहारा।

प्रदर्शनी में सीजनल फूलों के अलावा कई दुर्लभ प्रजाति के फूल भी प्रदर्शित किए गए। इनमें जेरबेरा, स्टिक लिली, टाटा सेंटेनेरी रोज, अफ्रीकन कोट सिल्क, केरन बिम्सल आदि शामिल हैं।

इसके अलावा फूलों से बत्तख, तोता व मोर की आकृति भी गढ़ी गई जो सभी के आकर्षण का केंद्र थी। प्रदर्शनी देखने कई शहरवासी यहां पहुंचे। यहां कई नर्सरियों, होटलों व लोगों ने अपने फूलों का संकलन का प्रदर्शन भी किया है।