11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: जयपुर में बन रहा एक और फ्लाईओवर, शहर से इस खास चौराहे की बदल जाएगी तस्वीर; राह होगी आसान

Jaipur News: जयपुर शहर के प्रमुख ओटीएस चौराहे की आने वाले कुछ माह में तस्वीर बदल जाएगी। जेएलएन मार्ग को जोड़ने वाले सड़क की न सिर्फ बॉटलनेक खत्म होगी बल्कि जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर से भी राह सुगम होगी।

2 min read
Google source verification
Flyover

पत्रिका फाइल फोटो

Jaipur News: जयपुर। जयपुर शहर के प्रमुख ओटीएस चौराहे की आने वाले कुछ माह में तस्वीर बदल जाएगी। टोंक रोड से हिम्मत नगर आरओबी होते हुए जेएलएन मार्ग को जोड़ने वाले सड़क की न सिर्फ बॉटलनेक खत्म होगी बल्कि जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर से भी राह सुगम होगी।

जेडीए ने फ्लाईओवर को लेकर काम शुरू कर दिया है। हालांकि, इस तरह का प्रोजेक्ट जेडीए ने वर्ष 2016 में ही बनाया था। उसमें फ्लाईओवर के साथ-साथ पुलिया को चौड़ा करने का सुझाव दिया गया था।

इस दिक्कत को करना होगा दूर

ओटीएस चौराहे को लेकर मामला कोर्ट में भी चल रहा है। जिस फर्म को जेडीए ने कार्यादेश दिया था, काम शुरू नहीं हुआ तो फर्म कोर्ट में चली गई। काम शुरू करने से पहले जेडीए को कानूनी अड़चनों को दूर करना होगा।

सांगानेर में भी चल रही तैयारी

सांगानेर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर जेडीए ने पीटी सर्वे कर लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पप होते हुए न्यू सांगानेर रोड और मालपुरा रोड की ओर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को धरातल पर उतारने के लिए 5100 वर्ग मीटर जमीन अवाप्त करनी होगी।

इसलिए है महत्वपूर्ण ये चौराहा

-76 फीसदी ट्रैफिक इस चौराहे से गुजरता है जेएलएन मार्ग का।
-1000 से 1500 मीटर लबा लाईओवर बनाने की तैयारी कर रहा जेडीए

ट्रैफिक का दबाव इतना: 73790 पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) प्रति दिन व 7379 प्रति घंटे पीसीयू का है जेएलएन मार्ग पर दबाव

नहीं मिली सफलता

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जेएलएन मार्ग पर हैंगिंग ब्रिज और एक अंडरपास बनाने का प्रस्ताव बनाया था। इस पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च होने थे। हालांकि, बाद में यह प्रोजेक्ट निरस्त कर दिया। मौजूदा सरकार ने अंबेडकर सर्कल से जेएलएन मार्ग होते हुए जवाहर सर्कल तक एलिवेटेड रोड की घोषणा की, लेकिन ये प्रोजेक्ट भी धरातल पर नहीं उतर पाया।