
इंजेक्टेबल कारोबार पर फोकस: एमक्योर फार्मा
अहमदाबाद. देश की अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनी में से एक एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड अपने इंजेक्टेबल मैन्यूफेक्चरिंग बिजनेस पर पूरा फोकस कर रही है। कंपनी ने इनोवेशन पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए फरवरी 2018 में साणंद के पास अपनी उन्नत इंजेक्टेबल मैन्यूफेक्चरिंग फेसिलिटी शुरू थी, जिससे ब्रांड के लिए कई गुना क्षमता वृद्धि हो सके। इस सुविधा में तीन प्रोडक्शन लाइनें हैं। एमक्योर फार्मा के एमडी सतीश मेहता ने कहा, 'साणंद प्लांट हमारी विश्व स्तरीय सुविधाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य इंजेक्टेबल कैटेगरी में प्रभावी लागत प्रबंधन सुनिश्चित करना है। भारत के लिए आवश्यकताओं को पूरा करने के अलावा, इस सुविधा में निर्मित उत्पादों को संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, यूके और कनाडा सहित दुनिया भर के विभिन्न देशों में भी आपूर्ति की जाती है। यह विनिर्माण और इंजीनियरिंग जैसे कार्यों में 300 से अधिक कुशल कर्मचारियों को रोजगार देता है, और 100 से अधिक सदस्यों के साथ इसकी एक मजबूत गुणवत्ता नियंत्रण टीम भी है जो लगातार सभी जांचों का पर्यवेक्षण और पूरा करती है।
तीन प्रोडक्शन लाइनें
अनुभवी और योग्य प्रबंधन जैसे डॉ. दीपक गोंडालिया (प्रेसीडेंट, इंटरनेशनल मैन्यूफेक्चरिंग) और इजाबेला माजिक (सीनियर वाइस प्रेसीडेंट) के नेतृत्व में साणंद प्लांट में तीन प्रोडक्शन लाइनें हैं। इनमें से दो प्रोडक्शन लाइनों का उपयोग टर्मिनली स्टरलाइज्ड प्रोडक्ट्स की मैन्यूफेक्चरिंग के लिए किया जाता है। तीसरी प्रोडक्शन लाइन उन्नत आइसोलेटर आधारित बैरियर तकनीक से लैस है जो लिक्विड और लियोफिलाइज्ड उत्पादों के निर्माण में सक्षम है।
Published on:
06 Aug 2021 12:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
