
लोक कलाकारों ने बिखेरा अपने हुनर का जलवा
अजमेर. बाल कलाकारों ने भारतीय शास्त्रीय गायकी के साथ कथक, भरतनाट्यम एवं विविध प्रांतों की लोक कला एवं संस्कृति की झलक पेश की। इन कलाकारों ने अपने हुनर एवं कला का जलवा बिखेरा। प्रथम चरण में चयनित कलाकारों ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।
जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक संस्था कला-अंकुर एवं तोषनीवाल इडंस्ट्रीज. प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अतंर्विद्यालय एवं ओपन लोक नृत्य प्रतियोगिता नृत्यांजलि-2018 की अन्तिम चरण की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रथम चरण के बाद प्रतियोगिता में कनिष्ठ एकल वर्ग, वरिष्ठ एकल वर्ग व समूह वर्ग एवं ओपन एकल वर्ग में प्रतियोगियों ने प्रस्तुति दी। शुुरूआत नृत्य के प्रतीक नटराज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। संस्था अध्यक्ष माधवी स्टीफ न ने अतिथियों आदि का स्वागत किया। राजीव शर्मा व डॉ.रूपा गोयल ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकरी दी। प्रतियोगिता में जयपुर से भूमिका अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल एवं अजमेर से अंशू परिहार निर्णायक थीं।
कार्यक्रम में तोषनीवाल इंडसस्ट्रीज़ प्रा. लि. से मंजू तोषनीवाल, राजीव तोषनीवाल एवं प्रीती तोषनीवाल उपस्थित थे। संस्था सह संरक्षक अनिल जैन ने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद है कि नृत्य के क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, उन्हें पहचानना, आगे बढ़ाना। नृत्यांजलि 2016 कनिष्ठ एकल वर्ग 'नृत्यांकुर की विजेता गौरी माथुर, वरिष्ठ एकल वर्ग की विजेता निमिषा त्यागी एवं ओपन एकल वर्ग 'नृत्य रत्न' की विजेता तृप्ति ने अपनी विशेष प्रस्तुतियों से दर्शकों व निर्णायकों को अभिभूत कर दिया। संस्था महासचिव कल्पना शर्मा ने बताया कि कनिष्ठ एकल वर्ग में विजेता को 'नृत्यांकुर', वरिष्ठ एकल वर्ग में 'नृत्य सुरभि' एवं समूह वर्ग में 'नृत्य निधी'की उपाधि व आकर्षक उपहार दिए गए। ओपन एकल वर्ग में 'नृत्य रत्न' एवं ओपन समूह वर्ग में 'नृत्य मंजरी' की उपाधि व आकर्षक उपहार दिए गए व विजेता स्कूल को तोषनीवाल इण्ड्सट्रीज प्रा. लि. की वैजयन्ति प्रदान की गई। ओपन वर्ग में पलक दाधीच तृतीय रही।
संचालन वन्दना भटनागर, अनिता बाल्दी, डॉ. रूपा गोयल, राजीव शर्मा, रितू अग्रवाल, श्रीचन्द्र भाटिया, कामायनी खण्डेलवाल एवं लता शर्मा ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं गोपाल खन्ना, डॉ.महेन्द्र कुमार झा, रमाकान्त अग्रवाल, रवि गर्ग, आनन्द गार्गीया ने की। इस मौके पर संस्था संरक्षक कमलेन्द्र झा, अध्यक्ष माधवी स्टीफ न, महासचिव कल्पना शर्मा, रवि शर्मा, श्याम नारायण माथुर, कुसुम शर्मा आदि उपस्थित थे।
Published on:
06 Aug 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
