
लोक गायिका रेहाना मिर्ज़ा नहीं रहीं, कलाकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
लोक गायिका रेहाना मिर्ज़ा नहीं रहीं
कलाकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
प्रदेश की मशहूर लोकगायिका रेहाना मिर्ज़ा का लम्बी बीमारी के बाद जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। 72 वर्षीय रेहाना मिर्जा के निधन के चलते शहर के कलाजगत में शोक छा गया। रेहाना मिर्जा के भांजे मोहम्मद परवेज ने बताया कि पिछले दिनों तबीयत खऱाब होने पर उन्हें शहर के एक अस्तपाल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ दिनों से उनका उपचार चल रहा था। ऐसे में शुक्रवार को उनका आकस्मिक निधन हो गया। उन्हें शास्त्रीनगर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। रेहाना मिर्जा के निधन के चलते शनिवार को शहर के कलाकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शाहिद हुसैन, अमीन साबरी, आलोक भट्ट, नवल डांगी, पंडित प्रवीण आर्य, उस्ताद नाजिम हुसैन, पंडित हनुमान सहाय समेत डागर ब्रदर्स ने भी रेहाना मिर्जा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। गौरतलब है कि रेहाना मिर्जा से राजस्थान के सुधि श्रोता फरमाइश पर चर्चित राजस्थानी गीत अंजन री सीटी पे म्हारो मन डोले... सुना करते थे।
कुलपति सचिवालय पर जारी कार्मिकों का धरना
जयपुर
राजस्थान विश्वविधालय के कुलपति सचिवालय पर 20 दिनों से चल रहे धरने में शनिवार को कर्मचारी नेता मोहम्मद मुस्तफा का परिवार भी धरने में शामिल हुआ। मुस्तफा की पत्नी धरने स्थल पहुंची और अपना समर्थन दिया। गौरतलब है कि राजस्थान विवि से 30 अप्रैल 2022 ओर 31 मई 2022 को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों से की गई रिकवर की गई राशि वापस करने, मृतक सहायक कर्मचारी स्वर्गीय जगदीश मीणा के आश्रितों को मुआवजा राशि 50 लाख रुपए देने, उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर कुलपति सचिवालय पर धरना वल रहा है। धरने में कर्मचारियों ने सेवारत कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पुन वेतन नियतन पर रोक लगाने की मांग भी उठाई।
Published on:
18 Jun 2022 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
