
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के कार्यान्वयन की रैकिंग में ओडिशा अव्वल, छत्तीसगढ़ 19वें स्थान पर
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार खाद्य सुरक्षा योजना में दस लाख परिवार जोड़े जाने हैं। लेकिन पोर्टल में खामियां और उपखंड अधिकारियों की सुस्ती के कारण सत्यापन कार्य धीमा है। इसके चलते नाम जुड़ने का काम भी कछुआ चाल से चल रहा था।
राजस्थान पत्रिका में 22 नवंबर को सत्यापन की कछुआ चाल, दो महीने में जुड़े 99 हजार परिवार शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद विभाग के शीर्ष अधिकारी सक्रिय हुए और पोर्टल में आ रही खामियों को दूर किया। वहीं उपखंड अधिकारियों को आवेदन सत्यापन के काम को गति दी। इसके बाद सत्यापन की रफ्तार बढ़ी। अब 12 दिन में ही 65 हजार परिवार जोड़े गए। अब तक 1 लाख 65 हजार नए परिवार खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़े गए हैं।
18 नवंबर की स्थितिपरिवार जोड़े -99288
सत्यापन के इंतजार में लंबित-14,98,366कमियां होने पर लौटाए आवेदन-3,91,903
3 नवंबर की स्थिति
परिवार जोड़े-1,65,540-(66,252 नए परिवार जोड़े) नए परिवारों की संख्या बढ़ीसत्यापन के इंतजार में लंबित-14,98,366 (1,49,570 लंबित आवेदनों का निस्तारण) लंबित आवेदनों की संख्या कम हुई
कमियां होने पर लौटाए आवेदन-4,30,582 (38,406 आवेदन लौटाए) कमियां होने पर लौटाए गए आवेदनों की संख्या बढ़ी
Published on:
04 Dec 2022 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
